CBI ने राइट्स के GM और DGM घूस लेते किया अरेस्ट, 12 ठिकानों पर रेड, 65.50 लाख रुपये कैश बरामद
सीबीआई की एसीबी ने रेलवे कंट्रेक्ट्स के आवंटन व टेंडर राशि के पेमेंट के बदले जीएम प्रोजेक्ट अभय कुमार और डीजीएम प्रोजेक्ट राजीव रंजन को 2.72 लाख घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। सीबीआइ ने रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकॉनोमिक सर्विस लिमिटेड (राइट्स) के अशोकनगर स्थित ऑफिस में रेड कर यह बड़ी कार्रवाई की है।
रांची। सीबीआई की एसीबी ने रेलवे कंट्रेक्ट्स के आवंटन व टेंडर राशि के पेमेंट के बदले जीएम प्रोजेक्ट अभय कुमार और डीजीएम प्रोजेक्ट राजीव रंजन को 2.72 लाख घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। सीबीआइ ने रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकॉनोमिक सर्विस लिमिटेड (राइट्स) के अशोकनगर स्थित ऑफिस में रेड कर यह बड़ी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें:बिहार: पटना में IIAFLगोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस से चार करोड़ की लूट, स्टाफ को बंधक बना आठ किलो गोल्ड लेकर क्रिमिनल फरार
जीएम-डीजीएम के ठिकानों पर एक साथ 12 ठिकानों पर रेड कर 65.5 लाख रुपये कैश व संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किये हैं। सीबीआई ने राइट्स के रांची ऑफिस में दस्तावेज में हेराफेरी, बिल भुगतान के एवज में कंट्रेक्टर के स्टाफ से दो लाख 72 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते राइट्स के जीएम (प्रोजेक्ट) अभय कुमार, डिप्टी जीएम (प्रोजेक्ट) राजीव रंजन व देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के स्टाफ शशि को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर शुक्रवार को सीबीआइ ने इस प्रकरण में इस मामले से जुड़े सभी आरोपितों के रांची, पटना, देवघर, गुरुग्राम व रामगढ़ स्थित 12 ठिकानों पर एक साथ रेड की है। इस रेड में सीबीआइ ने 65.50 लाख रुपये कैश, संपत्ति से संबंधित दस्तावेज आदि की बरामदगी की है।
सीबीआइ की रांची स्थित एसीबी ने दो जून को इस मामले में राइट्स के दोनों अफसरों, हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक व उनके स्टाफ तथा अन्य के विरुद्ध FIR दर्ज की है। इस कांड के IO सीबीआइ की रांची एसीबी के डीएसपी राजेश कुमार सोलंकी बनाये गये हैं। राइट्स के जीएम अभय कुमार के पटना, चंपारण व अशोक नगर स्थित ऑफिस, डिप्टी जीएम राजीव रंजन के मोरहाबादी तेतरटोली, राजबंशी नगर पटना व अशोक नगर स्थित ऑफिस, कंट्रेक्टर अवतार सिंह के देवघर, गुरुग्राम हरियाणा व देवघर स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस शामिल हैं।
सीबीआइ की रांची स्थित एसीबी को विश्वस्त सोर्सेज से जानकारी मिली थी कि राइट्स के अफसर टेंडर को सुचारू बनाने व कंट्रेक्टर के बिल पेमेंट के लिए रिश्वत लेकर नियम के खिलाफ जाकर मापन पुस्तिका व बिल में हेराफेरी कर रहे हैं। दर्ज एफआइआर के अनुसार देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (एचसीपीएल) व मध्य प्रदेश के सतना की मेहरोत्रा बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड (एमबीपीएल) की संयुक्त उपक्रम कंपनी को पतरातू प्रोजेक्ट का कंट्रेक्ट दिया गया था। कंट्रेक्ट कंपनी एचसीपीएल के पतरातू प्रोजेक्ट में पहली किश्त के रूप में अफसरों ने घूस की पहली किश्त के रूप में पांच लाख रुपये भी ले लिया था। विगत 19 अप्रैल के बाद से ही राइट्स के दोनों अफसर व कंट्रेक्ट कंपनी के संचालक तथा स्टाफ के बीच रिश्वत की राशि के लेन-देने संबंधित प्रक्रिया शुरू हुई। 28 अप्रैल को कंट्रेक्ट कंपनी ने पहली किश्त के रूप में पांच लाख रुपये का पेमेंट किया। दूसरी किश्त के रूप में पांच लाख रुपये की रिश्वत की बात थी। इसके एवज में ही देवघर स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी शशि कुमार ने डीजीएम राजीव कुमार रिश्वत के रूप में दो लाख 72 हजार 500 रुपये की रिश्वत दी। राजीव कुमार ने उक्त राशि जीएम को दी। सीबीआइ ने इसके लिए पहले से ही जाल बिछा रखा था। इसके बाद तीनों को मौके से ही दबोच लिया। तीनों ही आरोपितों को सीबीआइ ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें रिमांड पर लिया है।
FIR के एक्युज्ड
अभय कुमार : जीएम (प्रोजेक्ट), राइट्स रांची व आवासीय ऑफिस आर्य समाज मंदिर रोड, लेन नंबर चार, जीवनश्री अपार्टमेंट के पीछे, पटना तथा हाउस नंबर तीन, हरिवाटिका बेतिया, पश्चिम चंपारण बिहार व राइट्स, 146/सी, मंदिर मार्ग, अशोक नगर, रांची।
कुमार राजीव रंजन : डिप्ट जीएम (प्रोजेक्ट), राइट्स रांची व आवासीय ऑफिस ग्रीन रेसिडेंसी के पीछे, सरहाना चौक के समीप, तेतर टोली, मोरहाबादी रांची। स्थाई पता हाउस नंबर 40, द्वितीय तल्ला, हनुमान नगर, पुनाईचक के समीप, एसबीआइ के पीछे, राजबंशी नगर, पटना व रांची के अशोक नगर, मंदिर मार्ग स्थित राइट्स का ऑफिस।
अवतार सिंह : हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक, आवास हाउस नंबर 21, राय कंपनी, स्टेशन रोड देवघर, आवास नंबर 1928, सेक्टर 45, झर्सा, फारुखनगर, गुरुग्राम, हरियाणा व हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, हाउस नंबर 21, राय कंपनी, स्टेशन रोड देवघर।
शशि कुमार : हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड देवघर का स्टाफ।
अन्य अननोन।
सीबीआई ने घूस देने के आरोप में हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के स्टाफ शशि को भी अरेस्ट किया है। आरोपियों को सीबीआई के स्पेशल जज प्रभात कुमार शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया।सीबीआई ने गिरफ्तार आरोपियों की चार दिनों की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड की अनुमति दी, इसके बाद सीबीआई सभी को होटवार जेल ले गई। जेल में इंट्री के बाद सीबीआई ने तीनों को पूछताछ के लिए कस्टडी में ले लिया। सीबीआई को इस मामले में हरदेव कंस्ट्रक्शन के अवतार सिंह की तलाश है।