बिहार: पटना में IIAFLगोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस से चार करोड़ की लूट, स्टाफ को बंधक बना आठ किलो गोल्ड लेकर क्रिमिनल फरार
बिहार की राजधानी पटना में आइआइएफएल गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में शुक्रवार को दिनदहाड़े आठ किलोग्राम गोल्ड की की लूट हुई है। गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत अनिसाबाद पुलिस कालोनी के सामने स्थित ऑफिस में धावा बोलकर आर्म्स से लैश चार क्रिमिनलों ने आठ किलोग्राम सोना लूट लिया, जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
पटना। बिहार की राजधानी पटना में आइआइएफएल गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में शुक्रवार को दिनदहाड़े आठ किलोग्राम गोल्ड की की लूट हुई है। गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत अनिसाबाद पुलिस कालोनी के सामने स्थित ऑफिस में धावा बोलकर आर्म्स से लैश चार क्रिमिनलों ने आठ किलोग्राम सोना लूट लिया, जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
यह भी पढें:EPF Interest Rate: ईपीएफ डिपॉजिट पर 2021-22 के लिए मिलेगी 8.1 परसेंट की इंटरेस्ट रेट, EPF रेट 1977 के बाद सबसे कम
क्रिमिनलों ने लूटपाट के दौरान ऑफिस के गार्ड समेत कंपनी के चार स्टाफ और एक महिला कस्टमर को बंधक बना लिया था। गार्ड की पिस्टल के बट से सिर फोड़ दिया। क्रिमिनलों ने भागने के दौरान स्टाफ और कस्टमर्स को बाथरूम में बंद कर दिया। क्रिमिनलों के भागने बाद सभी ने दरवाजा को तोड़कर जब बाहर आये तो घटना की जानकारी पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी, सिटी एसपी, एएसपी सचिवालय, एएसपी फुलवारी समेत कई पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। एसएसपी ने एसआइटी टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आठ किलो गोल्ड लूट की सूचना मिली है। चार संदिग्धों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ऑफिस के गार्ड नवीन कुमार ने बताया कि पहले दो क्रिमिनल गोल्ड लेने का बहाना बनाकर अंदर घुसे। तलाशी लेने के बाद दोनों को अंदर जाने दिया। कुछ ही मिनटों बाद दो और क्रिमिनल बैग लेकर ऑफिस के गेट पर आ गये। तलाशी लेने के बाद बैग बाहर रखने को कहा तो, दोनों मुक्के से पीटते हुए मुझे अंदर ले गया। दोनों क्रिमिनलों ने महिला समेत तीन ग्राहकों पर पिस्टल तान दिया। क्रिमिनलों ने बैंक मैनेजर धीरज और स्टाफ नवनीत कुमार को आर्म्स के बल पर कब्जे में ले लिया। चारों क्रिमिनल बैग में भरकर लगभग आठ किलो गोल्ड लेकर फरार हो गये।