CBSE 12th Board Exam कैंसिल, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- स्टूडेंट्स की सिक्युरिटी हमारी प्राथमिकता
नई दिल्ली। CBSE 12th Board Exam कैंसिल हो गयी है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला हुआ है। बैठक में डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, निर्मला सीतारमण एवं एजुकेशन मिनिस्टरी के कई सीनीयर अफसर मौजूद थे।
स्टूडेंट्स की सिक्युरिटी हमारी प्राथमिकता:पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि स्टूडेंट्स के हित का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है।स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सर्वप्रथम प्राथमिकता है,जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स में जो तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, उसे खत्म करना चाहिए। सभी भागीदारों के इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।पीएम ने कहा कि 'कोविड के हालात अस्थिर हैं। देश के कुछ राज्यों में जहां माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण का दर कम हो रहा है। वहीं कुछ जगहों पर अब भी लॉकडाउन लगा है। ऐसी परिस्थिति में पैरेंट्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स खुद भी स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। ऐसे तनावपूर्ण माहौल में स्टूडेंट्स पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का दबाव नहीं डालना चाहिए।
सेंट्रल गवर्नमेंट ने बयान जारी कर कहा कि पिछले साल की तरह यदि कुछ स्टूडेंट एग्जाम देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जायेगा। कोविड के कारण अनिश्चित परिस्थितियों और हितधारकों से प्राप्त प्रतिक्रिया को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष कक्षा 12 की बोर्ड स्टूडेंट्स के रिजल्ट को समयबद्ध तरीके से अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य मानदंडों के अनुसार संकलित करने के लिए कदम उठायेगा।
पोखरियाल की तबीयत बिगड़ी
सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक आज बोर्ड एग्जामस को लेकर कोई फैसला लेने वाले थे, मगर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया है। एजुकेशन मिनिस्टरी के बारे में अपने फैसले की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को तीन जून तक देनी है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने 31 मई को सुप्रीम कोर्ट से एग्जामस पर निर्णय लेने के लिए दो दिनों का समय मांगा था। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी खुद इस बैठक की अध्यक्षता कर एग्जाम कैंसिल करने का फैसला लिया।
लंबे समय से स्टूडेंट्स और पैरेंट्स इसकी मांग कर रहे थे। दिल्ली समेत कुछ स्टेटट गवर्नमेंट्स ने भी 12वीं बोर्ड एग्जाम कैंसिल करने की मांग की थी।