CIMFR के साइंटिस्ट्स ने डेवलप किया ग्रामीण ई-बाजार वेबसाइट, मोबाइल ऐप डाउनलोड कर घर बैठे मंगायें सामान

केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) के साइंटिस्ट ने ग्रामीण ई-बाजार वेबसाइट  तैयार किया है।इससे घर बैठे बच्चों के खिलौने के साथ-साथ दूसरी सभी जरूरी चीजें मंगवा सकते हैं। वेबसाइट की लांचिंग 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर होगी। एमपी पशुपति नाथ सिंह और सिंफर डायरेक्टर संयुक्त रूप से करेंगे।

CIMFR के साइंटिस्ट्स ने डेवलप किया ग्रामीण ई-बाजार वेबसाइट, मोबाइल ऐप डाउनलोड कर घर बैठे मंगायें सामान

धनबाद। केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) के साइंटिस्ट ने ग्रामीण ई-बाजार वेबसाइट  तैयार किया है।इससे घर बैठे बच्चों के खिलौने के साथ-साथ दूसरी सभी जरूरी चीजें मंगवा सकते हैं। वेबसाइट की लांचिंग 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर होगी। एमपी पशुपति नाथ सिंह और सिंफर डायरेक्टर संयुक्त रूप से करेंगे।

यह भी पढ़ें:झारखंड: स्पीकर के पैर पकड़ने मामले में एमएलए राज सिन्हा से BJP लीडरशीप नाराज, जवाब तलब
ई-कामर्स कंपनियों के तर्ज पर सिंफर के ग्रामीण ई बाजार ऐप को भी गूगल के प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। इससे मोबाइल पर अपनी जरूरत की चीजें सर्च व आर्डर कर सकते हैं। आनलाइन पेमेंट भी। ऑर्डर की गयी सामान आपके घर तक पहुंच जायेगा। सिंफर ने ग्रामीण ई-बाजार गांव के उत्पात और उनके हाथ से निर्मित सामान घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से वेबसाइट डेवलप किया है।  इससे गांव में बने हस्तनिर्मित सामान का आनलाइन बाजार तैयार होगा। अब तक जो सामान गांव से बाहर कम जाते थे। ग्रामीण ई बाजार उन सामानों को न सिर्फ खुला बाजार उपलब्ध करायेगा। साथ ही गांव के सामान शहर के घरों तक आसानी से पहुंच भी सकेंगे।

सिंफर ने झारखंड राज्य में सूचना और सुविधा केंद्र की स्थापना के लिए एस एंड टी प्रोजेक्ट के तहत  ग्रामीणडेवलप विकसित की है। प्रोजेक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्रायोजित है। वेबसाइट की वेब सुरक्षा के लिए कर्ट-इन (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) पैनल में शामिल एजेंसी की ओर से ऑडिट किया गया है। ग्रामीण ई-बाजार' पोर्टल और ऐप स्वदेशी उत्पादों के विपणन की सुविधा प्रदान करेगा। बिना बिचौलिए के विक्रेताओं यानी किसान, हस्तशिल्प निर्माता और खरीदारों के बीच सीधे संपर्क को सक्षम करेगा। ग्रामीण अपनी आय बढ़ाने के लिए अपने गांव के उत्पाद हस्तशिल्प वस्तुओं, घरेलू सजावटी सामान, घरेलू उत्पाद, बीज, गहने, कपड़ा, रेशम प्रोडक्ट बेच सकेंगे।

150 बिजनसमैन ने 67 कटेगरी के एक हजार से अधिक प्रोडक्ट का कराया रजिस्ट्रेशन

वेबसाइट पर अब तक लगभग 150 विक्रेताओं/कारोबारियों ने 67 कटेगरी के एक हजार से अधिक प्रोडक्टिस का रजिस्ट्रेशन कराया है। अन्य 83 कटेगरीके अंतर्गत अधिक प्रोडक्ट के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है।
घर बैठे मिलेंगी ये सारी चीजें

एंटीक, अरनमुला कन्नड़ी, हर्बल सौंदर्य प्रसाधन, स्नानघर, शयनकक्ष, पीतल के लैंप, कैनवास और पेंटिंग, कांच एवं धातु की वस्तुएं, पैटर्न वाला कपड़ा, रेशम, लकड़ी और समग्र पैनल, कालीन, कपड़े पुरुषों का पहनावा, महिलाओं का फ़ैशन, साड़ी, महिलाओं के जातीय परिधान, दरवाजे की फिटिंग, भोजन, जूते, बच्चो के  फर्नीचर, स्वास्थ्य पेय, पेय हर्बल, गृह सजावट, मोमबत्ती, मेज़ के बीच की सजावट, सजावटी वस्तुएं, फ्रेम्स, अंजीर, घर और रोशनी, उपहार, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स, औद्योगिक सामान, बैठक कक्ष, आभूषण, कला आभूषण, एस्टेट ज्वैलरी, बाल आभूषण, नाक के आभूषण, गले का हार, कंगन, घड़ियां, कान की बाली, रसोई और भोजन कुकवेयर और बेकवेयर, खाना पकाने का सामान, रसोई उपकरण, रसोई वस्त्र, सिंक और रसोई के नल, बच्चे और खिलौने, निर्माण खिलौने, शैक्षिक खिलौने, रचनात्मक खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक खिलौने, कार्यकारी खिलौने, भोजन से संबंधित खिलौने, ध्वनि खिलौने, लकड़ी के खिलौने, कार , गुड़िया, प्रतिरूप निर्माण, गृह सजावट, दर्पण, फूलदान, दीवार सजावट आइटम, कैलेंडर, पूजा-पाठ के सामान, अगरबत्ती और धूप।