झारखंड: ध्वजारोहण के समय बोकारो पुलिस लाइन में करंट लगने सफाईकर्मी की मौत, दो पुलिसकर्मी गंभीर
बोकारो पुलिस लाइन में सोमवार को ध्वजारोहन के दौरान करंट लगने से दो पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे में आदिवासी सफाई कर्मी गुमला काॅलोनी निवासी एलेक्जेंडर बागे की मौत हो गई। घायल पुलिस मेंस एसोसिएशन के बोकारो जिला मंत्री राजकुमार मुंडा व सीआइडी के जवान करण मिंज का इलाज बोकारो जनरल हॉस्पिटल में चल रहा है।
बोकारो। बोकारो पुलिस लाइन में सोमवार को ध्वजारोहन के दौरान करंट लगने से दो पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे में आदिवासी सफाई कर्मी गुमला काॅलोनी निवासी एलेक्जेंडर बागे की मौत हो गई। घायल पुलिस मेंस एसोसिएशन के बोकारो जिला मंत्री राजकुमार मुंडा व सीआइडी के जवान करण मिंज का इलाज बोकारो जनरल हॉस्पिटल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें:CIMFR के साइंटिस्ट्स ने डेवलप किया ग्रामीण ई-बाजार वेबसाइट, मोबाइल ऐप डाउनलोड कर घर बैठे मंगायें सामान
बताया जाता बोकारो पुलिस लाइन स्थित पुलिस मेंस एसोसिएशन बोकारो ब्रांच ऑफिस के बाहर ध्वजारोहण की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान झंडे के पाइप को बेदी में स्थापित करने के लिए तीन लोग मिलकर ऊपर उठा रहे थे। इसी बीच पाइप ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। तार से पाइप के सट जाने के कारण मौके पर मौजूद तीनों लोग करंट के चपेट में आ गये। पुलिस लाइन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तीनों को बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने ने जांच के बाद एलेक्जेंडर बागे को मृत घोषित कर दिया।
मुख्य कार्यक्रम से पहले हुआ हादसा
पुलिस लाइन में घटना जिले के मुख्य कार्यक्रम से पूर्व हुआ। यहां जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम निर्धारित था। सभी लोग तैयारी में थे। इस बीच मैदान के दूसरे छोर में यह हादसा हो गया। घटना की सूचना कार्यक्रम के दौरान मिनिस्टर जगरनाथ महतो को भी दी गई। उन्होंने प्रशासन से इस मामले को देखने एवं मृतक के परिवार को हर संभव मदद का निर्देश दिया है।
डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन कुमार झा व डीडीसी कृत श्री जी पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे घायलों का हाल जाना। डीसी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच कमेटी इस बात की जांच करेगी कि मौत विद्युत संपर्क में आने से हुआ है या फिर आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।