चईबासा: चक्रधरपुर के केरा गांव से 3 नक्सली अरेस्ट, देसी कट्टा, मोबाइल समेत कई अन्य सामान जब्त
पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और CRPF 60 बटालियन की ज्वाइंट टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में चक्रधरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के केरा गांव से तीन नक्सली को अरेस्ट किया गया है।
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और CRPF 60 बटालियन की ज्वाइंट टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में चक्रधरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के केरा गांव से तीन नक्सली को अरेस्ट किया गया है।नक्सलियों के पास से देसी कट्टा, मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है। यह जानकारी एसपी अजय लिंडा ने रविवार को मीडिया को दी।
एसपी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित PLFI उग्रवादी संगठन के कुछ सदस्य लेवी की रकम लेने के लिए चक्रधरपुर के केरा गांव के आसपास आने वाले हैं। इस सूचना पर चाईबासा पुलिस तथा CRPF 60 बटालियन के साथ एक ज्वाइंट टीम टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा केरा की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर निगरानी रखी जा रही थी।टीम को जारकी शिव मंदिर के पास एक बाईक पर सवार तीन लोगों के संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए पूछताछ एवं सत्यापन के लिए रुकने के लिए आवाज दिया गया। तीनों संदिग्ध आर्म्स लहराते हुए मंदिर के पीछे स्थित खेत की ओर भागे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए आवाज देकर पुलिस होने का परिचय देते हुए उन्हें सरेंडर के लिए बोला गया। भाग रहे तीनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को टारगेट कर गोली फायर किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ के तहत दो राउंड फायरिंग की गयी। पुलिस टीम ने भाग रहे तीनों व्यक्तियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के दस्ता के रूप में काम करने की बात स्वीकार की। बंटी मुंडा और हरसिंह सांडी पुर्ति उर्फ मोदी के साथ काम करते हैं।पकड़े गये व्यक्तियों के पास देसी कट्टा, गोली, 50 हजार रुपये, बिना किसी वैध कागजात के बाइक, तीन मोबाइल बरामद हुआ।प्रेस कांफ्रेस में डीएसपी, चक्रधरपुर नत्थु सिंह मीणा, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में CRPF के राजू डी नायक, चंद्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, दीपक क्रिएसन, सुशील कुमार एवं आर्म्स एक्ट के जवान शामिल थे.