पटना: पुलिस स्टेशन से शराब माफिया को छुड़वाने के ऑडियो वायरल मामले में दलाल अरेस्ट, जेल गया
पुलिस ने कदमकुआं पुलिस स्टेशन में पकड़ी गई शराब व गाड़ी को छोड़ने के बाद पांच लाख रुपये मांगने वाले दलाल सूरज मिश्रा को राजेंद्र नगर से अरेस्ट कर लिया है। सूरज को रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया।
- फूट-फूटकर रोने लगा
- कहा- पुलिस के कहने पर ही किया था कॉल
पटना। पुलिस ने कदमकुआं पुलिस स्टेशन में पकड़ी गई शराब व गाड़ी को छोड़ने के बाद पांच लाख रुपये मांगने वाले दलाल सूरज मिश्रा को राजेंद्र नगर से अरेस्ट कर लिया है। सूरज को रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया।
कदमकुआं पुलिस स्टेशन में सूरज मिश्रा पर पुलिस के नाम पर पैसे की उगाही करने से संबंधित एफआईआर दर्ज की गई थी। नये थानेदार विमलेंदु कुमार के बयान पर केस दर्ज होने की बात को गुप्त रखा गया था। इसके बाद थानेदार ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया। वायरल हुए ऑडियो के मामले समेत अन्य मामले में उससे लंबी पूछताछ भी की गई है।
पुलिस की नई टीम ने सूरज को दबोचा
कदमकुआं पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस अफसरों ने सूरज की गिरफ्तारी की प्लानिंग कर दी थी। पुलिस को पता था कि अगर थाने के किसी पुलिसकर्मी को वहां ले जाया गया तो सूरज को पहले से खबर मिल जायेगी। ऐसे में पुलिस की एक नई टीम बनाई गई। थानेदार विमलेंदु खुद सादे लिबास में थे। सूरज बाइक पर बैठा था। पुलिस अचानक पहुंची और सूरज को पीछे से पकड़ लिया। यह देख वह हैरान रह गया। हलांकि सूरज के पास पुलिस को मोबाइल नहीं मिला है।
कदमकुआं पुलिस स्टेशन में सूरज का डंका बजता था।उसी के हाजत में उसे रातभर बंद रखा गया। अपनी गिरफ्तारी के बाद वह पुलिस के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगा। सूरज का कहना था कि उसने पुलिस वालों के कहने पर ही शराब माफिया को पकड़वाने के लिए उस अंदाज में बात की थी।