गुमला: नक्सली अनिल खेरवार बिशुनपुर से अरेस्ट, विस्फोटक व लेवी के 65 हजार रुपये बरामद
गुमला जिले के बिशुनपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने भाकपा माओवादी के नक्सली उपर हपाद निवासी अनिल खेरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौथा को अरेस्ट किया है।
- पुलिस को सात साल से थी तलाश
गुमला। बिशुनपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने भाकपा माओवादी के नक्सली उपर हपाद निवासी अनिल खेरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौथा को अरेस्ट किया है। खूंखार नक्सली अनिल नक्सली कमांडरों के लिए लेवी वसूली करता है। लेवी का पैसा नक्सलियों तक पहुंचाता है।
अनिल लैंड माइंस व अन्य घातक बम बनाने के लिए विस्फोटक व अन्य सामग्री नक्सलियों तक पहुंचाता है। पुलिस को पिछले सात साल से अनिल की तलाश थी।गुमला एसपी के निर्देश पर रविवार को बनारी और बनालात सड़क पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान अनिल को पकड़ा गया है।गुमला एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल और इंस्पेक्टर श्याम मंडल ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक भाकपा माओवादी उग्रवादी लेवी वसूल कर लेवी के रुपये के साथ बिशुनपुर की ओर से बनालात एक काले रंग की बाईक से जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर वाहन जांच शुरू किया गया। इस दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देखते ही बाइक घुमाकर भागने लगा। पुलिस जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। माओवादी अनिल खेरवार के खिलाफ बिशुनपुर में एक मर्डर और आर्म्स एक्ट का मामला लंबित है।
माओवादी के पास से बरामद सामान
पुलिस ने माओवादी के पास से पुलिस ने लेवी के 65 हजार रुपये, बाइक, पांच इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, एक किलो लोहे की कांटी, चार काला सेलोटैप, एक क्लिनशिंग जेल, एक एलोवेरा, एक रेती, एक पेचकस, तीन माओवादी का लेटर पैड जिस पर कोयल शंख जोनल कमेटी लिखा हुआ, दो सिम लगा मोबाइल, पेपर में लपेटा हुआ 4 पीस सफेद रंग का एसजी 80 एक्सपलोसिव (ICI India Exclusive Business Gomia लिखा हुआ), 9 वोल्ट का 2 पीस बैटरी बरामद किया है।
कंट्रेक्टर से वसूले 75 हजार रुपये
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में अनिल खेरवार ने बताया कि बोरांग से कटिया टेमरकरचा तक रोड निर्माण का कार्य एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से हो रहा है। काम शुरू करने के एवज में पूर्व में कंट्रेक्टर को रवींद्र गंझू ने जान मारने की धमकी देकर 10 परसेंट लेवी देकर काम शुरू करने की बातें कही थी। इसके एवज में कंट्रेक्टर से 75 हजार रुपये लेवी वसूल किये थे। लेवी की राशि में से 10 हजार रुपये अपनी बेटी के स्कूल घाघरा में फीस के रूप में जमा किये हैं। शेष 65 हजार रुपये बचा है। पूर्व में भी कंट्रेक्टर द्वारा 50 हजार रुपये एवं बम विस्फोटक का सामान भाकपा माओवादियों को पहुंचाया गया है।