Chhat Puja 2022 : धनबाद में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने को उमड़ी भीड़, महापर्व का समापन
लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व का सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया। की सुबह जिले भर के विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर नमन किया। धनबाद टाउन के अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों में सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। अर्घ्य अर्पण करने के बाद पूजा हुई और इसके बाद घाट पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भी वितरित किया गया।
महापर्व छठ को लेकर सोमवार की सुबह धनबाद के बेकारबांध, धैया, सरायढेला, हीरापुर, मनईटांड़, धनसार, बरमसिया, मटकुरिया, भूली में तालाबों में उगते सूर्य को अर्ध्य दिया गया। झरिया के ऐतिहासिक राजा तालाब के अलावा अन्य तालाबों में उदीयमान प्रभु सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु ने बकरीहाट मोड़ के पास राजा तालाब, आनंद भवन तालाब, चार नंबर मां मंगल चंडी मंदिर तालाब, बनियाहीर केशव नगर तालाब, सिंहनगर आदि तालाबों में भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया गया। भागा, फुसबंगला, जामाडोबा, डिगवाडीह, पाथरडीह, सुदामडीह, रीवर साइड, चासनाला, डोमगढ़, बागडिगी, लोदना, जयरामपुर, नार्थ तिसरा, नार्थ तिसरा, साउथ तिसरा, जीनागोरा, भौंरा, अलगडीहा, भालगोरा, एना, शिमलाबहाल, बस्ताकोला, विक्ट्री, चांदमारी, सिंदरी, बलियापुर आदि क्षेत्रों में भी छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।