Chhat Puja 2022: जमशेदपुर में रघुवर दास व सरयू राय समर्थकों में भिड़ंत, चले लात-घूंसे, पांच जख्मी

जमशेदपुर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कैंपस में छठ के आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की रात एक्स सीएम रघुवर दास व एमएलए सरयू राय समर्थकों में भिड़ंत हो गई। सूर्य मंदिर कैंपस में ही दोनों के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। कुर्सी, बांस व लाठी से भी पिटाई हुई।  दोनों ओर से पांच-छह लोग घायल भी हुए हैं।

Chhat Puja 2022: जमशेदपुर में रघुवर दास व सरयू राय समर्थकों में भिड़ंत, चले लात-घूंसे, पांच जख्मी
  • सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कैंपस में छठ के आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर हुई भिड़ंत

जमशेदपुर। सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कैंपस में छठ के आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की रात एक्स सीएम रघुवर दास व एमएलए सरयू राय समर्थकों में भिड़ंत हो गई। सूर्य मंदिर कैंपस में ही दोनों के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। कुर्सी, बांस व लाठी से भी पिटाई हुई।  दोनों ओर से पांच-छह लोग घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें:झारखंड: भ्रष्टाचार के आरोपी हेहल के एक्स CO अनिल कुमार सिंह पर कसा शिकंजा, ACB ने दर्ज किया FIR

बताया जाता है कि विवाद छठ पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर हुआ। वहां एक्स सीएम रघुवर दास के नेतृत्व वाली कमेटी 30 अक्टूबर को छठ पर गीत-संगीत के आयोजन की तैयारी में जुटी थी। कार्यक्रम स्थल के पास ही एमएलए सरयू राय के समर्थकों ने एक टेंट (केनोपी) लगाई थी, जहां तीन दिन तक भजन-कीर्तन करने वाले थे। दोनों के समर्थक अपने-अपने टेंट के पास जमे थे। इसी बीच अचानक कुछ लड़के कैंपस में घुसे और सरयू राय के केनोपी को पलट दिया। इस पर भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव विरोध करने लगे, तो लड़कों ने सुबोध के साथ अन्य सरयू समर्थकों को भी पीटा। वहां रखी कुर्सियां उठाकर फेंकने लगे। इसी बीच सरयू समर्थक भी हमलावर हो गये। इसके बाद दोनों ओर से मारपीट होने लगी। दोनों पक्ष ने सिदगोड़ा पुलिस स्टेशन में एक-दूसरे के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई है। 
उल्लेखनीय कि छठ पर रघुवर खेमे द्वारा किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का सरयू समर्थक शुरू से ही विरोध कर रहे थे। भाजमो नेताओं ने शुक्रवार को भी एसडीओ को ज्ञापन देकर कार्यक्रम स्थगित कराने को ज्ञापन दिया था। भाजमो का कहना है कि छठ पर लटके-झटके वाले कार्यक्रम नहीं होने देंगे, जबकि रघुवर समर्थकों का कहना है कि विशुद्ध धार्मिक-आध्यात्मक गीत-संगीत होगा।

दोनों ओर से भिड़ंत होते ही सोन मंडप में मची भगदड़

सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर कैंपस में शुक्रवार रात को रघुवर व सरयू समर्थकों में जो भिड़ंत हुई, उसमें किसी का सिर फूटा, तो किसी का हाथ-पैर टूटा। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। इस भिड़ंत की पृष्ठभूमि कई दिनों से बन रही थी। विधायक सरयू राय को जैसे ही पता चला कि इस बार रघुवर खेमा छठ पर गीत-संगीत का कार्यक्रम करने वाला है, उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया था। वह बार-बार कह रहे थे कि छठ पर लटके-झटके वाले कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसके बावजूद रघुवर समर्थक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। रघुवर समर्थकों ने खरना के दिन जरूरतमंद व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण के लिए केनोपी लगा दिया था, तो सरयू समर्थकों ने भी गुरुवार को वहां केनोपी लगाकर छठ पूजन सामग्री वितरित करने की तैयारी कर दी। इसे लेकर दोनों नेताओं के समर्थक अपनी-अपनी केनोपी के पास जमा थे। एमएलए सरयू राय को यहां 29 अक्टूबर को वछठ पूजा की सामग्री बांटनी थी। इसके लिए कुर्सी मंगाई व सजाई जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान वहां लाठी-डंडे से लैस रघुवर दास के कथित समर्थक पहुंच और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं पर टूट पड़े। इसमें दोनों तरफ से लगभग 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा व हरेराम सिंह को ज्यादा चोट लगी है। रामनारायण शर्मा भी हमले में गिर पड़े। कुछ महिला कार्यकर्ताओं को भी चोट लगी है। महिलाओं को भी पीटा और धक्का दिया गया। वहां रखी कुर्सियों को भी उठा-उठाकर फेंका गया।

सोन मंडप गेट पर लगा ताला, नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

मारपीट की घटना के बाद एसडीएम पीयूष सिन्हा ने सोन मंडप के गेट पर ताला लगावा दिया। उन्होंने कोई भी कार्यक्रम नहीं होने की बात कही। इससे तय हो गया कि अब छठ को लेकर 30 अक्टूबर को होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा।

डीसी ने बनाई थी जिलास्तरीय समिति, लेकिन नहीं दिया गया ध्यान


उल्लेखनीय है कि सूर्य मंदिर कैंपस के लिए डीसी विजया जाधव ने जिलास्तरीय समिति गठित की थी, लेकिन स्थिति की गंभीरता पर ध्यान नहीं दिया गया। रघुवर दास गुट और सरयू राय गुट ने आयोजन कराने के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया था। जिला प्रशासन की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया। इसे लेकर दोनों पक्ष खुद ही आयोजन कराने में जुट थे और यह भिड़ंत हुई।

भाजमो के जिला अध्यक्ष टीएमएच में एडमिट

मारपीट में भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव और उनके भाई अजय सिन्हा को गंभीर चोट आई है। सुबोध श्रीवास्तव देर रात टीएमएच में एडमिट ल हुए। घटना में भाजमो समर्थक काकुली दास, हरेराम सिंह और राम नरायण शर्मा भी घायल हो गये। सभी को एमजीएम हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। भाजमो समर्थकों का भी जमावड़ा सिदगोड़ा थाना में लगा रहा। भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि हम यहां छठ के अवसर पर तीन दिन तक भजन-कीर्तन का कार्यक्रम करने वाले थे। हमारी किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं थी। हम श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए अपना कार्यक्रम कर रहे थे।
सब देख रही हैं छठी मइया : चंद्रगुप्त

रघुवर गुट सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि विधायक के समर्थक शुरू से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में विघ्न डालने की कोशिश कर रहे थे। वे जिस कार्यक्रम को लटके-झटके वाला बता रहे थे, वह विशुद्ध धार्मिक आयोजन था। जो गायिका आने वाली थीं, वह धार्मिक गीत ही गाती हैं। छठी मइया सब देख रही हैं।

थाना में धरना पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता

विवाद के बाद भारी संख्या में बीजेपी लीडर और कार्यकर्ता सिदगोड़ा थाना पहुंचे। थाना के सामने धरना पर बैठ गये। साकची निवासी भाजपा कार्यकर्ता इकबाल सिंह ने भाजमो नेता सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, रामनरायण शर्मा, हरेराम सिंह, संजीव आचार्या समेत 20 अन्य के विरुद्ध जान मारने की नीयत से पिस्तौल और हरवे-हथियार से लैंस होकर हमला कर जख्मी करने, गाली-गलौज करने, तीन हजार रुपए, चेन की छिनतई करने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए लिखित कंपलेन किया है। मौके पर सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, रामबाबू तिवारी, पवन अग्रवाल, विनोद सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।