कांग्रेस MLA इरफान अंसारी ने बालू तस्करी की खोली पोल, वीडियो बनाया, सीएम से कहा लूटा जा रहा है झारखंड को
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी की ओर से 31 अक्टूबर तक नदियों से बालू माइनिंग पर रोक है। बावजूद इसके झारखंड में बालू तस्करी हो रहा है। पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत माफिया बालू तस्करी कर रहे हैं। सरकार की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी ने बालू तस्करी का वीडियो बनाकर सीएम को भेजा है। मामले में कार्रवाई की मांग किया है।
रांची। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी की ओर से 31 अक्टूबर तक नदियों से बालू माइनिंग पर रोक है। बावजूद इसके झारखंड में बालू तस्करी हो रहा है। पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत माफिया बालू तस्करी कर रहे हैं। सरकार की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी ने बालू तस्करी का वीडियो बनाकर सीएम को भेजा है। मामले में कार्रवाई की मांग किया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड:हाईकोर्ट से MLA बसंत सोरेन और कारोबारी रवि केजरीवाल को नोटिस, ED से पूजा सिंघल केस में दायर PC तलब
जामताड़ा-धनबाद के बीच बराकर नदी पर बजराघाट पुल है। एमएलए इरफान अंसारी उसी रास्ते से गुजर रहे थे। एमएलए पुल से नीचे देखा, बालू माइनिंग देखकर आश्चर्यचकित रह गये। अपनी गाड़ी से उतरकर एमएलए ने एक वीडियो बनायी. उस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे नाव से माफिया बालू नदी से निकालकर किनारे जमा करवा रहे हैं। वहां बालू को ट्रैक्टरों में लोकर कर भेजा जा रहा है।
इरफान अंसारी ने कहा कि यह नजारा प्रत्येक दिन का है। प्रतिदिन तीन से चार हजार हाईवा बालू माफिया धनबाद पुलिस और जामताड़ा पुलिस से मिलकर झारखंड की खनिज संपदा को लूट रहे है। उन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार में प्रतिदिन जिला प्रशासन को 50-50 लाख रुपया दिया जाता है। एनजीटी लागू होने की वजह से पूरे प्रदेश में बालू उठाव का कार्य पिछले 15 जून से रोक है। बावजूद इसके पुलिस और अधिकारियों की मिलीभगत से झारखंड के बोर्डर एरिया से बालू का अवैध कारोबार धडल्ले से जारी है।
इरफान अंसारी ने सीएम इलिगल माइनिंग बंद कराने की मांग की
जामाताड़ा एमएलए पुल पर खड़े होकर वीडियो बनायी। उस वीडियो में उन्होंने कहा कि सीएम साहब इस इलिगल बालू माइनिंग परपर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि धनबाद और जामताड़ा की पुलिस प्रशासन कि मिलीभगत से बालू का इलिगल माइनिंग हो रहा है। यह किसी भी हाल में रोका जाना चाहिए। इरफान ने कहा है कि अगर इलिगल बालू माइनिंग रोका नहीं गया तो जल्द ही झारखंड लूट जायेगा।