राजस्थान के उदयपुर में होगा कांग्रेस का 'नव संकल्प शिविर', छह एजेंडे पर चर्चा के लिए समितियों का गठन
कांग्रेस का 'नव संकल्प शिविर' के तीन दिवसीय विचार-मंथन सत्र ने 13 मई से राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया गया है। शिवर में कंग्रेस नेता वर्तमान राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों के अलावा आर्थिक स्थिति और देश के सामने चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। यह कार्यक्रम 13 मई से 15 मई तक आयोजित किया जाना है।
नई दिल्ली। कांग्रेस का 'नव संकल्प शिविर' के तीन दिवसीय विचार-मंथन सत्र ने 13 मई से राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया गया है। शिवर में कंग्रेस नेता वर्तमान राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों के अलावा आर्थिक स्थिति और देश के सामने चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। यह कार्यक्रम 13 मई से 15 मई तक आयोजित किया जाना है।
धनबाद: नीरज मर्डर केस में संजीव सिंह ने कोर्ट में मांगी सवालों की लिस्ट, कहा- लिखित जबाव देंगे
Congress formed six different committees to discuss six agendas including Farmers and Agriculture, Youth and Unemployment, Organisational affairs, Social Empowerment, Economic State, and Political Affairs in Chintan Shivir to be held in Udaipur from May 13th to 15th.
— ANI (@ANI) April 25, 2022
कांग्रेस ने सोमवार को एलान किया है कि आगे की राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए एक "एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024" का गठन किया जायेगा। पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठनात्मक पुनर्गठन और अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए राजस्थान के उदयपुर में एक 'चिंतन शिविर' का आयोजन किया जायेगा। कांग्रेस प्रसिडेंट अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत प्रस्तुति देने के लिए छह समितियों का गठन किया था।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों और कृषि, युवा और बेरोजगारी, संगठनात्मक मामलों, सामाजिक अधिकारिता, आर्थिक राज्य और राजनीतिक मामलों सहित छह एजेंडे पर चर्चा के लिए छह अलग-अलग समितियों का गठन किया है। एक वरिष्ठ नेता समिति का संयोजक होगा और अन्य नेता समिति के सदस्य होंगे। प्रत्येक समिति के संयोजक अपने-अपने विषयों पर प्रस्तुतीकरण देंगे। हरियाणा विधानसभा के विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा को किसान और कृषि समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है। इसमें नाना पटोले, प्रताप सिंह बाजवा, शक्ति सिंह गोहिल, टीएस सिंह देव, अखिलेश प्रसाद सिंह व गीता कोड़ा, अजय कुमार लल्लू, अरुण यादव सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे ।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग को युवा और बेरोजगारी समिति का संयोजक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को आर्थिक मामलों की समिति का, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद को सामाजिक मामलों की समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को राजनीतिक मामलों की समिति का कार्य सौंपा गया है। कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक को संगठन मामलों की समिति सौंपी गई है।इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति चिंतन शिविर में उठाये जाने वाले एजेंडे और विषयों पर व्यापक चर्चा करेगी।