झारखंड में कोरोना विस्फोट, 482 नये संक्रमित मिले, रांची में सबसे अधिक 246 , कोडरमा में 56 व धनबाद में 28 पॉजिटिव केस

झारखंड में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। पूरे स्टेट में गुरुवार 482 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे अधिक 246 संक्रमित रांची में मिले हैं। रांची एक काेरोना संक्रमित की मौत हो गयी है।.स्टेट में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1300 के पार कर गयी है।

झारखंड में कोरोना विस्फोट, 482 नये संक्रमित मिले, रांची में सबसे अधिक 246 , कोडरमा में 56 व धनबाद में 28 पॉजिटिव केस

रांची। झारखंड में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। पूरे स्टेट में गुरुवार 482 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे अधिक 246 संक्रमित रांची में मिले हैं। रांची एक काेरोना संक्रमित की मौत हो गयी है।.स्टेट में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1300 के पार कर गयी है।

धनबाद: कतरास से खाटू मंदिर निकली श्याम प्रभु की निशान यात्रा, सिजुआ में हुआ भव्य स्वागत 

कोडरमा में 56, पूर्वी सिंहभूम में 42, बोकारो में 29, धनबाद में 28, हजारीबाग में 18 और देवघर में 13, पलामू में सात और सरायकेला-खरसावां जिला में दो काेरोना संक्रमित मिले हैं। रांची में एक्टिव केस की संख्या 564 पहुंच गयी है। स्टेट में 1300 से अधिक एक्टिव केस होने के बाद से हेल्थ डिपार्टमेंट हरकत में आ गया है। 

कोडरमा में कोरोना की स्पीड बढ़ी, फिर मिले 56 नये संक्रमित, न्यू कॉलोनी बना कंटेनमेंट जोन

कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण की स्पीड थमने का नाम नहीं ले रहा है। पर डे बड़ी संख्या में संक्रमित पेसेंट मिल रहे हैं। सदर अस्पताल में    गुरुवार को हुई कोरोना जांच में 56 नये लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पहले बुधवार को भी 56 लोग संक्रमित मिले थे। जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 313 हो गयी है। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल को लेकर नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो (न्यू कॉलोनी) को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।  संक्रमित के आवास को केंद्र मानकर कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन तथा उसके बाहर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। नगर प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन के तहत पूरब में बहेरवाटांड़, पश्चिम में फॉरेस्ट कॉलोनी, उत्तर में माइनिंग कॉलेज और दक्षिण में तिवारी बंगला और बफर जोन अंतर्गत पूरब में लोकाई, पश्चिम में फुलवारिया जंगल, उत्तर में बागीटांड जंगल व दक्षिण में नाईडीह जलवाबाद को शामिल किया गया है।

धनबाद में बीसीसीएल, डीवीसी, टाटा, ईसीएल अस्पताल में मिलेगा वैक्सीन
जिले के शत प्रतिशत लोगों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए बीसीसीएल, डीवीसी, टाटा, ईसीएल अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। बीसीसीएल के डुमरा बाघमारा, तिलाटांड, अंगारपथरा, कुस्तौर, मुनीडीह, लोयाबाद, जियलगोड़ा, भौंरा क्षेत्रिय अस्पताल तथा लायकडीह डिस्पेंसरी में लोग वैक्सीन ले सकते हैं।इसी प्रकार से टाटा जामाडोबा झरिया, डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल मैथन तथा ईसीएल क्षेत्रिय अस्पताल मुगमा में लोग वैक्सीन ले सकते हैं।
एक व दो जनवरी को पिकनिक स्पॉट पर चलेगा विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद संदीप सिंह के निर्देश पर एक जनवरी व दो जनवरी 2022 को पिकनिक स्पॉट पर विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जायेगा।बिरसा मुंडा पार्क तथा भटिंडा फॉल पुटकी में मोबाइल टीम द्वारा तथा मैथन डैम, पंचेत डैम, तोपचांची और रामराज मंदिर बाघमारा में टीका एक्सप्रेस द्वारा विशेष वैक्सीनेशन कैंप चलाया जायेगा।