झारखंड में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 753 संक्रमित, रांची में 327, जमशेदपुर में 74 व धनबाद में 61 पॉजिटिव केस
झारखंड में शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। स्टेट में एक दिन रिकार्ड 753 कोरोना संक्रमित मिले हैं। रांची में सबसे अधिक 327, पूर्वी सिंहभूम में 74, कोडरमा में 63 व धनबाद में 61 पॉजिटिव मिले हैं।
धनबाद। झारखंड में शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। स्टेट में एक दिन रिकार्ड 753 कोरोना संक्रमित मिले हैं। रांची में सबसे अधिक 327, पूर्वी सिंहभूम में 74, कोडरमा में 63 व धनबाद में 61 पॉजिटिव मिले हैं।
रांची: रिम्स के 13 एचओडी बदले गये, आदेश जारी
बोकारो जिले में 49, हजारीबाग में 46, खुंटी में 24, देवघर में 23,चाईबासा में 20, रामगढ़ में 17, लोहरदगा में 10, पलामू में नौ, गिरिडीह व जामताड़ा में पांच-पांच, गोड्डा व गुमला में चार-चार,लातेहाj, साहेबगंज व सरायकेला तीन-तीन, दुमका में दो व सिमडेगा में एक संक्रमित मिले हैं।
संजय सेठ व MLA अंबा प्रसाद व एडीजी एमएल मीणा भी कोरोना संक्रमित
रांची एमपी संजय सेठ, बड़कागांव एमएलए अंबा प्रसाद और एडीजी पुलिस हेडक्वार्टर मुरारीलाल मीणा संक्रमित पाये गये हैं। एमपी संजय सेठ ने हल्की सर्दी व बुखार के बाद कोरोना जांच करायी थी। तबीयत खराब होने के बाद एडीजी मुरारीलाल मीणा ने भी जांच करायी थी। वह पॉजिटिव मिले। कोरोना की सेकेंड वेव में भी मुरारीलाल मीणा पॉजिटिव हुए थे। मुरारीलाल मीणा स्टेट गवर्नमेंट के दूसरे सालगिराह पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में भी शामिल हुए थे। ऐसे में उनके कांटेक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है।
धनबाद में 2824 की जांच में 24 मिले संक्रमित
धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा आज धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री, बरटांड बस स्टैंड व प्रखंडों में आज 2824 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच के क्रम 24 व्यक्ति संक्रमित मिले।
धनबाद में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण
धनबाद कोयलांचल में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। पहली और दूसरी लहर में जैसे बड़ी संख्या में संक्रमित लोग मिल रहे थे, उसी तरह फिर मिल रहे हैं। पिछले दिन में करीब 100 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा आज धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री, बरटांड बस स्टैंड व प्रखंडों में आज 2824 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच के क्रम 24 व्यक्ति संक्रमित मिले।
कोरोना से जीतकर 15 डिस्चार्ज
आज कोरोनावायरस से जीतकर 15 व्यक्ति स्वस्थ हुए। उन्हें जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में घर भेज दिया है। इस अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।