Covid-19 Vaccine : मॉडर्ना इंक ने दिया बड़ा संकेत, जल्द लॉन्च हो सकती है कोरोना वैक्सीन

मॉडर्न इंक कंपनी कोरोना की वैक्सीन को डेवलप करने की रेस में सबसे आगे है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि एक एक्सपेरीमेंटल वैक्सीन लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

Covid-19 Vaccine : मॉडर्ना इंक ने दिया बड़ा संकेत, जल्द लॉन्च हो सकती है कोरोना वैक्सीन
  • 30,000 वॉलिटिंयर पर किया जा रहा है यह टेस्टिंग
  • कैम्ब्रिज मैसाचुसेट्स आधारित कंपनी ने अमेरिकी गवर्नमेंट और कई अन्य देशों के साथ किया है एग्रीमेंट
  • वैक्सीन की सप्लाई के लिए एक WHO के लीडरशीप वाले ग्रुप के साथ चल रही है बातचीत 

बेंगलुरू। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए वर्ल्ड के कई देशों में कोरोना की वैक्सीन को लेकर रिसर्च और ट्रायल किये जा रहे हैं। मॉडर्न इंक कंपनी कोरोना की वैक्सीन को डेवलप करने की रेस में सबसे आगे है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि एक एक्सपेरीमेंटल वैक्सीन लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसके खर्च के लिए एक अरब से ज्यादा अमेरिकी डॉलर (1.1 बिलियन डॉलर) प्राप्त किये गये हैं। 

कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स आधारित कंपनी ने अमेरिकी गवर्नमेंट और कई अन्य देशों के साथ सौदों पर साइन किये हैं। वैक्सीन की सप्लाई के लिए एक डब्ल्यूएचओ के लीडरशीप वाले ग्रुप के साथ बातचीत चल रही है। यह ग्रुप कोरोना वैक्सीन के लिए बड़ी संख्या में ट्रायल कर रहा है और ह्युमैन ट्रायल में शामिल है। हालांकि कंपनी ने गुरुवार को इन टेस्ट से संबधित आंकड़ों को जारी करने के बारे में स्पष्ट टाइम नहीं बताई है। कंपनी का कहना है कि आने वाले वीक में इसके शुरुआती आंकड़ें सामने आने लगेंगे जो कि 30,000 वॉलिटिंयर पर यह टेस्ट किया जा रहा है।माडर्न इंक जिसके पास अभी तक मार्केट पर कोई अनुमोदित उत्पाद नहीं है। जॉनसन एंड जॉनसन और फाइजर इंक जैसे बड़े दवा निर्माताओं के साथ-साथ कोरोना की वैक्सीन के लिए यह कंपनी अपने लास्ट ट्रायल में पहुंच चुकी है।

कंपनी के लिए 2021 महत्वपूर्ण

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेन बेंकेल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि अगर हम अपने COVID-19 वैक्सीन को लॉन्च करते हैं, तो 2021 मॉडर्ना इंक इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है। कंपनी ने कहा कि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समर्थित COVAX के साथ अपने वैक्सीन के लिए एक मूल्य निर्धारण प्रस्ताव पर बातचीत चल रही है।


उल्लेखनीय है कि WHO के अनुसार 150 से अधिक कोरोना की वैक्सीन वर्तमान में विकसित की जा रही हैं। इनमें लगभग 44 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के फेज में हैं। 11 लास्ट फेज के परीक्षण के दौर से गुजर रही हैं।