Delhi : AIIMS के डॉक्टरों को मिली बड़ी सफलता, गर्भस्थ भ्रूण के अंगूर के आकार के दिल का 90 सेकेंड में किया प्रोसीजर
AIIMS के डाक्टरों ने लगभग 28 सप्ताह के गर्भस्थ भ्रूण के दिल का प्रोसीजर करने में कामयाबी हासिल की है। AIIMS के कार्डियक सेंटर के एक सीनीयर डाक्टर ने बताया कि भ्रूण के दिल का आकार अंगूर की तरह अभी बहुत छोटा था। अल्ट्रासाउंड की मदद से गर्भवती महिला के पेट में नीडल डालकर मात्र 90 सेकेंड में गर्भस्थ भ्रूण के दिल का प्रोसीजर कर उसके वाल्व के ब्लाकेज को खोल दिया गया।
- प्रेगनेंट महिला के पेट के माध्यम से नीडल भ्रूण के दिल में डाला गया
- बैलून कैथेटर से दिल के वाल्व के ब्लाकेज को दूर कर दिया गया
AIIMS doctors perform successful rare procedure on grape size heart of fetus in 90 seconds
— ANI Digital (@ani_digital) March 14, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/tfKsA3WkLv#AIIMS #Fetus #AIIMSDelhi pic.twitter.com/xuQvfJmJ4E
Proud of India’s doctors for their dexterity and innovation. https://t.co/Rud6hMY7OG
— Narendra Modi (@narendramodi) March 15, 2023