देवघर: DDC के बैंक अकाउंट से साइबर क्रिमिनलों ने उड़ाये 18. 46 लाख
साइबर क्रिमिनलों ने देवघर के डीडीसी संजय सिन्हा के दो बैंक अकाउंट्स से 18 लाख 46 हजार 725 रुपये निकाल लिए हैं।
देवघर। साइबर क्रिमिनलों ने देवघर के डीडीसी संजय सिन्हा के दो बैंक अकाउंट्स से 18 लाख 46 हजार 725 रुपये निकाल लिए हैं। दोनों बैंक अकाउंट्स से से 16 से 18 जनवरी के बीच 15 बार में रकम निकासी हुई है। डीडीसी ने साइबर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है।
डीडीसी के पास फोन कर कहा गया कि आप इंटरनेट बैंकिंग का यूज करते हैं। अपना केवाईसी अपडेट नहीं है। उसे अपडेट कराना होगा। झांसा में लेकर क्रिमिनलों ने ओटीपी हासिल कर ली। इसके बाद रामगढ़ कलेट्रिएट कैंपस स्थित एसबीआइ ब्रांच के अकाउंट से 12 लाख 25 हजार 726 रुपये और रांची प्रोजेक्ट की एसबीआइ अकाउंट से छह लाख 20 हजार 999 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई।
16 जनवरी को नौ बार, 17 जनवरी तीन बार व 18 जनवरी को तीन बार अवैध निकासी की गई। डीडीसी ने अपना खाता अपडेट कराया तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस में कंपलेन किया। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है।