धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अफसर से मांगी रंगदारी, AK-47 से उड़ाने की धमकी

गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने डेको आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अफसर और कोल ट्रांसपोर्टर मो. इजराफिल उर्फ लाला से रंगदारी की मांगी है। प्रिंस खान ने प्रतिमाह दो लाख रुपये रंगदारी न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है। कोल ट्रांसपोर्टर ने मामले की पुलिस में लिखिति कंपलेन किया है।

धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अफसर से मांगी रंगदारी, AK-47 से उड़ाने की धमकी
  • नन्हें मर्डर केस में चल रहा है फरार

धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने डेको आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अफसर और कोल ट्रांसपोर्टर मो. इजराफिल उर्फ लाला से रंगदारी की मांगी है। प्रिंस खान ने प्रतिमाह दो लाख रुपये रंगदारी न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है। कोल ट्रांसपोर्टर ने मामले की पुलिस में लिखिति कंपलेन किया है।

धनबाद: सिक्युरिटी फोर्सेज को हापुड़ छोड़ वापस लौट रही इलेक्शन एक्सप्रेस पहाड़पुर बेपटरी, बड़ा हादसा टला

बीसीसीएल के निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अफसर और कोल ट्रांसपोर्टर मो. इजराफिल उर्फ लाला को प्रिंस खान ने व्हाट्सएप कॉल कर दो लाख रुपये रंगदारी देने कहा है। रंगदारी नहीं मिलने पर मर्डर करने की चेतावनी दी है। इजराफिल ने पैसे देने से असमर्थता जातायी  तो प्रिंस खान ने धमकी देते हुए कहा - 'देखना तुमको एके 47 से उड़ायेंगे। तुम्हारी बेटी की शादी के लिए रुके थे,अब नही छोड़ेंगे। मो इजराफिल बाघमारा पंचायत समिति के सदस्य भी हैं। वह पिछले साल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया है। प्रिंस ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए इजराफिल से रंगदारी मांगी है. प्रिंस के पैसे मांगने पर जब 
अमन के गुर्गों ने भी दी धमकी
 मो इजराफिल से तीन बार रंगदारी की मांग की थी। पिछले साल शूटर अमन सिंह के गुर्गों के ने इजराफिल से रंगदारी की मांग की थी। अमन सिंह के गुर्गों ने 10 लाख रुपये और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांगी थी।  
जमीन कारोबारी मर्डर केस में तीन माह से फरार है प्रिंस
नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हें की वर्ष 2021 की 24 नवंबर को वासेपुर में दिनदहाड़े मर्डर कर दी गयी थी। प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर नन्हें की मर्डर की जिम्मेवारी अपने ऊपर ली थी। उसने कहा था कि लाला खान के मर्डर का बदला है। नन्हें मर्डर में पुलिस प्रिंस की मां समेत दर्जन भर गुर्गों के अरेरस्ट कर जेल भेज चुकी है। पुलिस रेड में प्रिंस के फार्म हाउस से इलिगल आर्म्स मिले थे।