धनबाद: सिक्युरिटी फोर्सेज को हापुड़ छोड़ वापस लौट रही इलेक्शन एक्सप्रेस पहाड़पुर बेपटरी, बड़ा हादसा टला
ईसीआर धनबाद रेल डिवीजन के पहाड़पुर स्टेशन के पास इलेक्शन एक्सप्रेस बेपटरी हो रही है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ सिक्युरिटी फोर्सेज को छोड़कर वापस पश्चिम बंगाल के चितपुर जा रही इलेक्शन एक्सप्रेस धनबाद पहाड़पुर स्टेशन पर सोमवार सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
धनबाद। ईसीआर धनबाद रेल डिवीजन के पहाड़पुर स्टेशन के पास इलेक्शन एक्सप्रेस बेपटरी हो रही है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ सिक्युरिटी फोर्सेज को छोड़कर वापस पश्चिम बंगाल के चितपुर जा रही इलेक्शन एक्सप्रेस धनबाद पहाड़पुर स्टेशन पर सोमवार सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
लातेहार: CRPF की अनोखी पहल, ग्रामीणों को दिखायी देशभक्ति फिल्म, साथ में खाये खाना
बड़ा हादसा टला
डाउन लाइन पर हादसा होने के बाद पीछे आ रही नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली सियालहद राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां की जहां खड़ी हो गईं। झारखंड और यूपी के बीच बड़ी संख्या में ट्रेन प्रभावित हुई।उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव चल रहा है। रेलवे चुनावी राज्यों में सुरक्षा बलों को पहुंचाने के लिए इलेक्शन एक्सप्रेस चला रही है। इससे पारा मिलीट्री फोर्सेंज के जवानों को चुनाव क्षेत्र में भेजा जा रहा है।
यूपी के हापुड़ में फस्ट फेज में 10 फरवरी को वोटिंग है। इलेक्शन एक्सप्रेस हापुड़ में सुरक्षा बलों को छोड़कर लौट रही थी। कहा जा रहा है कि अगर इलेक्शन एक्सप्रेस में सुरक्षा बलों के जवान होते तो बड़ी घटना घट सकती है। जानमाल का नुकसान हो सकता था। संयोग से हादसे के समय इलेक्शन एक्सप्रेस पर सुरक्षा बलों के जवान नहीं थे।घटना की सूचना के बाद धनबाद रेल डिवीजन रेल परिचालन बहाल करने में जुट गया। धनबाद डीआरएम आशीष बंसल ने रेलवे स्टाफ व अफसरों पहाड़पुर रवाना किया गया।दिन 11 बजे के बाद रेल सेवा बहाल कर दी गई। डीआरएम ने हादसे की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
परेशान रहे धनबाद-डेहरीआनसोन इंटरसिटी के पैसेंजर
धनबाद-डेहरीआनसोन इंटरसिटी सुबह छह बजे खुली। धनबाद स्टेशन से खुलने के बाद हादसे की सूचना मिली। इसके बाद इंटरसिटी को गोमो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इससे पैसेंजर्स काफी परेशान हुए।