धनबाद: गोविंदपुर-साहेबगंज रोड पर गाय-भैंस लदे 10 वाहन जब्त, एक दर्जन लोग पुलिस कस्टडी में
कोयला राजधानी धनबाद में गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क पर भुतगड़िया के पास पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गाय व भैंस लदे 10 ट्रक पकड़े हैं। इन ट्रकों में मवेशियों को ठूंसकर ले जाया जा रहा था।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क पर भुतगड़िया के पास पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गाय व भैंस लदे 10 ट्रक पकड़े हैं। इन ट्रकों में मवेशियों को ठूंसकर ले जाया जा रहा था।
बताया जाता है कि मवेशियों की तस्करी के आरोप में लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को भी पुलिस पकड़ी है। इनमें से कुछ व्यापारी और कुछ ट्रक के ड्राइवर हैं। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान कईज्ञ ड्राइवर भागने में सफल रहे। जब्त दस ट्रकों में से नौ में पश्चिम बंगाल का रजिस्ट्रेशन नंबर है, जबकि एक ट्रक में बिहार का नंबर प्लेिट लगा है। पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बताया कि ट्रकों में अधिकतर दुधारू गायें लदी हुई थीं। कुछ गाड़ियों में भैंसें भी हैं। वाहनों और मवेशियों से जुड़े कागजात की अभी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गाड़ियों में क्षमता से अधिक मवेशी लदे हुए हैं, जो पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है।
मवेशियों के संख्या 150 से अधिक
पुलिस द्वारा जब्त 10 ट्रकों में कुल मिलाकर मवेशियों की संख्या लगभग डेढ़ सौ से अधिक है। इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों को उतारने की व्यवस्था करना भी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। पुलिस ने बताया कि कतरास स्थित गंगा गोशाला से संपर्क किया गया तो वहां जगह का अभाव बताया गया। पूर्वी टुंडी एरिया में कहीं इतनी बड़ी जगह नहीं है, जहां इतने सारे मवेशियों को सुरक्षित रखा जा सके। सभी मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस फिलहाल गोविंदपुर के कौवाबांध स्थित खटाल से संपर्क किया गया है। सभी गाड़ियों के मवेशियों को वहीं जब्ती सूची बनाकर सुरक्षित रखा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जायेगी।
मवेशी ले जा रहे ट्रक राजगंज पकड़ाया, दो भेजे गये जेल
राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत महतोटांड़ के पास बिहार से बंगाल ले जा रहे मवेशी लदा ट्रक सोमवार देर रात पकड़ा गया। जिसमे 15 भैंस एवं पांच बच्चा शामिल है। मौके पर बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी ड्राइवर नंदन राय एवं सीतामढ़ी का रहने वाला खलासी कमलेश राय को पकड़ा गया। दोनों को मंगलवार कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बीती रात राजगंज एवं तोपचांची थाना सीमा (जीटी रोड) पर चेकिंग लगाया गया था। इस दौरान दिल्ली लेन से कोलकाता की और जा रही ट्रक को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से भगाया। जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। जांच के दौरान वाहन में पशु मिला। चालक से पूछताछ करने के बाद कागजात दिखाने को कहा गया। लेकिन किसी प्रकार का कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाया। जिसके बाद वाहन को जप्त कर लिया। दूसरे दिन मवेशी को गौशाला भेज दिया गया।