धनबाद: बैंक मोड़ के उर्मिला टावर के पास 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा, चार लोग झुलसे
बैंक मोड़ के उर्मिला टावर के पास 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूट कर गिरने से चार लोगों का घायल हो गये। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। लोकल लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया।
धनबाद। बैंक मोड़ के उर्मिला टावर के पास 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूट कर गिरने से चार लोगों का घायल हो गये। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। लोकल लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया।
धनबाद : बिजनसमैन ने SSP से कहा- अमन गैंग मांग रहा रंगदारी, कैसे करें कारोबार
गोलगप्पा खा रही महिलाओं पर गिरा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार
बैंक मोड़ उर्मिला टावर के पास गोलगप्प खा रहें महिलाओं के साथ तीन लोगों पर 11 हजार बिजली के तार गिर गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पूरी घटना सामने के दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।लोकल दुकानदारों के मदद से घायलों को हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। घायलों में से एक छोटी बच्ची ज्यादा झुलस गयी है उसे SNMMCH भेजा गया।वही बैंक मोड के उर्मिला टावर के पास घटी घटना से व्यवसाइयों मे बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है।
बिजली विभाग भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट के मेन तार को पोल से लापरवाही से बांध दिया गया था। तार के नीचे कोई सेफ गार्ड भी नहीं था। हालांकि इस घटना में बड़ा हादसा नहीं हुआ। तार गिरते ही गोलगप्पा खा रहे कई लोग झुलस गये। यह पूरी घटना वहाँ पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। धनबादबीजेपी एमएलए राज सिन्हा एसएनएमसीएच जाकर घायलों से मिले।