धनबाद:13 कंटेनमेंट जोन बने, लगाया गया कर्फ्यू, 56 एरिया में निरस्त
जिले के धनबाद, झरिया, बलियापुर, बाघमारा, पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित किया है। इलाके में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद। जिले के धनबाद, झरिया, बलियापुर, बाघमारा, पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित किया है। इलाके में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद में सरायढेला मातृ छाया भवन सुभाष नगर नियर अमन एनक्लेव, भिस्तीपाड़ा नियर प्राथमिक विद्यालय शितला मंदिर के बगल में, पॉलिटेक्निक रोड नियर फॉरेस्ट कॉलोनी, त्रिशूल भवन शांति कॉलोनी नियर प्रगति वाटिका नंबर 1 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। ,पुटकी अंचल में भेलाटांड एसएन 1, 2, 3, 4, भेलाटांड एसएन 15, भेलाटांड़ एसएन 5, 23, भदरीचक एसएन 26, सीजुआ एसएन 6, 28, 29, 27, सिजुआ एसएन 30, सिजुआ एसएन 31 नये कंटेमेंट जोन बने हैं।
बाघमारा ब्लॉक के डुमरा मौजा नंबर 99,झरिया अंचल में कोल बोर्ड कॉलोनी कांड्रा नियर हनुमान मंदिर में भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
56 कंटेनमेंट एवं बफर जोन में कर्फ्यू निरस्त,दं प्र सं की धारा 144 के तहत रहेगी निषेधाज्ञा
एसडीएम राज महेश्वरम ने 56 कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति का मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव होने तथा ग्रसित व्यक्ति के संबंधियों एवं उन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पोजिटिव नहीं होने के कारण वहां तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू को निरस्त करने का आदेश दिया है।
धनबाद में बरमसिया बस्ती रोड नियर हरिबोल मंदिर, हाउसिंग कॉलोनी नियर सूर्य क्लिनिक, केजी कुंज निवास लाहबनी नियर मां शीतला मंदिर, भिस्तीपाड़ा रोड नियर आशीर्वाद नर्सिंग होम, डीएस कॉलोनी, डॉ डी पी मुखर्जी भवन जेसी मल्लिक रोड, नुतनडीह बस्ती नियर प्रायमरी स्कूल, पुटकी अंचल में बालूडीह, दुबराजपुर तथा मुनिडीह ऑफिसर कॉलोनी से कर्फ्यू निरस्त किया गया है। झरिया के एनबीसीसी कॉलोनी नुनुडीह, अंबेडकर चौक सुदामडीह बागडीगी, बस्ताकोला नियर जामाडोबा फर्नीचर, फतेहपुर लेन, खपड़ा धौड़ा, पोद्दार पाड़ा नियर ब्राह्मण धर्मशाला, सोना पट्टी नियर गोविंदा स्वीट्स, तीसरा हॉस्पिटल नियर कॉलोनी, फुसबंगला मोड़ नियर शिव मंदिर से कर्फ्यू हटा लिया गया है।
बाघमारा ब्लॉक के कांड्रा 320, मुरलीडीह 343, भीमकनाली, बड़ा पांडेयडीह, डुमरा, मोहलीडीह, महथाडीह, डुमरा साउथ, डुमरा लूतीपहाड़ी, कतरास में मलकेरा 289, सलानपुर 262, कैलूडीह 258, अंगारपथरा 281, पचगढी बाजार दुर्गा हार्डवेयर, सलानपुर नंबर 262,*तोपचांची प्रखंड में हरिजन टोला सीधाबाद, सिंदरी में नियर काली मंदिर नुनुडीह।निरसा* में पांड्रा तिवारी टोला, भालजोड़िया, विद्यासागर कर्फ्यू निरस्त किया गया है। एग्यारकुंड में सरसा पहाड़ी आदर्श नगर, डीवीसी कॉलोनी काली पहाड़ी उत्तर, कुमारडुबी स्टेशन रोड,बलियापुर ब्लॉक में भिखराजपुर, छाता कुल्ही, मुकुंदा, कुंवरडीह, मुकुंदा नियर झारखंड मोड़, गोलमारा चांदकुइंया। गोविंदपुर ब्लॉक में अमरपुर, गोडतोड़पा, गोविंदपुर मौजा 166, जयनगर, करमाटांड़, कुम्हारडीह, मोर पहाड़, सिंदरी में डोमगढ कर्फ्यू हटा लिया गया है। कर्फ्यू निरस्त करने के बाद भी यहा दं प्र सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
कहा गया है कि कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।