बिहार: पटना में Widow के साथ गैंगरेप कर वीडीओ वायरल करने वाले छह अरेस्ट
राजधानी पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने विधवा महिला को अगवा कर गैंगरेप करने वाले छह आरोपियों अरेस्ट कर लिया है। सभी आरोपित गौरीचक पुलिस स्टेशन एरिया फहीमपुर के रहने वाले हैं। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों में दीना कुमार, विकास कुमार, रौशन कुमार, सन्नी कुमार, पिंटू कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से वीडियो वायरल करने वाला एक मोबाइल भी बरामद किया है।
- पुलिस पकड़ में आये वायरल वीडियो में दिखने वाले छह, एक फरार
पटना। राजधानी पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने विधवा महिला को अगवा कर गैंगरेप करने वाले छह आरोपियों अरेस्ट कर लिया है। सभी आरोपित गौरीचक पुलिस स्टेशन एरिया फहीमपुर के रहने वाले हैं। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों में दीना कुमार, विकास कुमार, रौशन कुमार, सन्नी कुमार, पिंटू कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से वीडियो वायरल करने वाला एक मोबाइल भी बरामद किया है।
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने शनिवार को मीडिया को बताया कि गैंगरेप की यह घटना लगभग एक महीने पहले सोमवार के दिन गौरीचक पुलिस स्टेशन एरिया के कछुआरा गांव के समीप एक बांध के निकट स्थित खंडहरनुमा भवन में हुई थी। पीड़ित 45 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग उसे जबरन धमकी देकर अपने साथ वहां ले जाकर रेप किया। इसी दौरान युवकों ने महिला का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। शुक्रवार की शाम यह वीडियो वायरल हुआ, तब पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिली। इस ऑपरेशन में एसपी सिटी इस्ट जितेंद्र कुमार, जक्कनपुर पुलिस स्टेशन के ओसी मुकेश कुमार वर्मा के साथ स्पेशल सेल के जवानों को लगाया गया था।
महिला भय से नहीं आ रही थी सामने, रात में हुई पहचान
घटना के बाद भय से महिला पुलिस के सामने नहीं आ रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने देर रात महिला की पहचान की। इसके बाद उसकी निशानदेही पर विनय कुमार नाम के शख्स को पकड़ा गया। विनय ने पूछताछ में घटना में शामिल अन्य युवकों के नाम व पता की जानकारी दी। पुलिस ने एक-एक कर छह को दबोच लिया। वहीं सातवां युवक अब तक फरार है। रेड की भनक लगते ही वह भाग निकला।
पुलिस के पास पर्याप्त सबूत
एसएसपी के अनुसार उक्त मामले में आरोपितों के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं। आरोपी के पास से बरामद मोबाइल और वीडियो भी सबूत के तौर पर पुलिस पेश करेगी। पुलिस ने अपने बयान पर ही गैंगरेप की घटना की FIR दर्ज किया है।
सुबह चार बजे खत्म हुआ पुलिस का ऑपरेशन
पुलिस टीम टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की खोज करती रही। जक्कनपुर ओसी के अलावा आठ पुलिस स्टेशन की पुलिस और मसौढ़ी डीएसपी को आरोपियों को दबोचने की जिम्मेनारी दिया गया था। पूरी रात पुलिस टीम रेड करती रही। सुबह चार बजे पुलिस का ऑपरेशन खत्म हुआ।
स्पीडी ट्रायल करायेगी पुलिस
गैंगरेप के मामले में पुलिस स्पीडी ट्रायल करायेगी। महिला पुलिस अफसर की मौजूदगी में पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है। आरोपितों से पूछताछ की गई है। अन्य फरार अभियुक्त को भी जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। गैंग रेप के मामले का इन्विस्टीगेशन 60 दिन में में पूरा किया जायेगा। गैंग रेप, पॉक्सो एक्ट तथा एससीएसटी एक्ट के मामलों की जांच 60 दिन में पूरी करने का प्रावधान है।
लिफ्ट देकर महिला को बाइक पर बैठाया
पीड़िता महिला पटना में दाई का काम करती है। काम करके वह पटना से अपने गांव जा रही थी। गांव पहुंचने से पहले गौरीचक के रास्ते में उसे बाइक पर सवार दो युवक मिले। युवकों ने पूछा कहां जाना है। महिला ने अपने गांव का पता बताया। इस पर दोनों युवकों ने उसे गांव तक छोड़ देने की बात कही। महिला को बाइक पर बैठा लिया। बाद में दोनों युवक उसे पुनपुन बांध की ओर सुनसान जगह स्थित एक झोपड़ी में ले गये। वहां छह युवक और आ गये। इसके बाद महिला के सभी कपड़े उतारकर आठों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। वायरल वीडियो में आरोपितों द्वारा महिला को शराब पिलाने की भी कोशिश की गई। पूरे मामले पर एक नजर