धनबाद: विशेष छापामारी अभियान में 22 टन कच्चा कोयला जब्त
धनबाद जिला पुलिस द्वारा आज दिनांक 18 सितंबर रविवार को को वृहत एवं लघु खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। कुल 59 छापामारी की कार्रवाई गयी। छापामारी के क्रम में कुल 22 टन कच्चा कोयला जप्त किया गया है।
धनबाद। धनबाद जिला पुलिस द्वारा आज दिनांक 18 सितंबर रविवार को को वृहत एवं लघु खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। कुल 59 छापामारी की कार्रवाई गयी। छापामारी के क्रम में कुल 22 टन कच्चा कोयला जप्त किया गया है।
यह भी पढ़ें:बिहार: छपरा में 21 सितंबर को स्थापित होगी सकलदेव सिंह की प्रतिमा, कार्यक्रम में कई मिनिस्टर व MLA पहुंचेंगे
अभियान में कोयला लोड एक ट्रैक्टर एवं बालु दो ट्रैक्टर,स्कूटर व साइकिल जप्त किये गये हैं। छापामारी एवं बरामद कोयला, बालु व पत्थर के संबंध में एक प्राथमिकी एवं आठ सनहा दर्ज कर अनुसंधान व जांच प्रारंभ किया गया है। छापामारी के क्रम मे एक अवैध मुहाने की भराई की गयी है। एसएसपी संजीव कुमार ने बताया है कि धनबाद पुलिस के द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध आसूचना आधारित लगातार अभियान चलाया जायेगा।