धनबाद: आइआइटी आइएसएम के 516 स्टूडेंट्स को मिला प्लेसमेंट
आइआइटी आइएसएम में अब प्लेसमेंट सीजन का सेकेंड फेज शुरू हो गया है। नवरी के थर्ड वीक से शुरू सेकेंड फेज में अबतक 64 स्टूडेंट्सको प्लेसमेंट मिल चुका है। एकेडमिक इयर 2020-21 के दौरान अब तक कुल 516 स्टूडेंट्स को देश व विदेश की 76 कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है।
- 2020-21 में अबतक 45.18 परसेंट्स स्टूडेंट्स के मिली जॉब
- सीजन में मैक्सिसम पैकेज 48.38 लाख रुपये व मिनिमम 7.7 लाख रुपये सालाना
धनबाद।आइआइटी आइएसएम में अब प्लेसमेंट सीजन का सेकेंड फेज शुरू हो गया है। नवरी के थर्ड वीक से शुरू सेकेंड फेज में अबतक 64 स्टूडेंट्सको प्लेसमेंट मिल चुका है। एकेडमिक इयर 2020-21 के दौरान अब तक कुल 516 स्टूडेंट्स को देश व विदेश की 76 कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है।
जॉब पाने वालों में सबसे अधिक बीटेक स्टूडेंट्स
सीजन में अब तक इंस्टीच्युट 45.18 परसेंट स्टूडेंट्स को जॉब मिल चुकी है।जॉब पाने वालों में सबसे अधिक बीटेक स्टूडेंट्स है। बीटेक के 79.65 परसेंट स्टूडेंट्स को जॉब मिल चुका है। हालांकि बीटेक ड्यूल डिग्री के कोर्स के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट बेहतर है। ड्यूल डिग्री कोर्स के 76.19 परसेंट स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। जबकि बीटेक कोर्स के 52.42 परसेंट स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। एमटेक स्टूडेंट्स का सबसे कम प्लेसमेंट हुआ है एमटेक के 10.14 परसेंट स्टूडेंट्स को ही प्लेसमेंट मिला है।
85 स्टूडेंट्स को प्री प्लेसमेंट ऑफर
वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में आयी मंदी में भी प्लेसमेंट के मामले में आइआइटी आइएसएम का शानदार प्रदर्शन है।एक दिसंबर से शुरू हुए ऑन कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 431 स्टूडेंट्स को मल्टीनेशनल कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है। कैंपस सीजन शुरु होने से पहले ही 85 स्टूडेंट्स को प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) के माध्यम से जॉब ऑफर मिल चुका है.
मैक्सिम पैकेज 48.38 लाख
आइआइटी आइएसएम के स्टूडेंट्स को मंदी में भी बेहतर पैकेज मिला है। अब तक के प्लेसमेंट सीजन में सॉफ्टवेयर कंपनी लिंकविज ने 48.38 लाख सालाना का पैकेज ऑफर किया है। यह इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक का पैकेज है।माइक्रोसॉफ्ट ने भी 18 स्टूडेंट्स को 45 लाख सालाना का पैकेज ऑफर किया है। 80 स्टूडेंट्स को 30 लाख रुपये से अधिक के पैकेज ऑफर किये गये हैं। इस बार इंस्टीच्युट के स्टूडेंट्स का मिनिमम पैकेज 7.7 लाख रुपये रहा है। इस सीजन का एवरेज पैकेज 10.9 लाख रुपये के लगभग रहा है।
विदेशी कंपनियों की संख्या में वृद्धि
कैंपस के लिए आने वाली विदेशी कंपनियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।अमेरिकन कंपनी लिंकविज पहली बार यहां कैंपस के लिए आयी।गुगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन के साथ, गोल्डमैन सैचे के अलावा देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़े लोकउपक्रम ओएनजीसी यहां प्लेसमेंट के लिए आ चुका है।बीटेक के 784 स्टूडेंट्स में 411,बीटेक ड्यूल डिग्री के 21 में 16, इंटीग्रेटेड एमटेक 61 में 36व एमटेक के 276 में से 28स्टूडेंट्स को जॉब मिल चुकी है।