धनबाद: बैंक मोड़ झाझरिया कंप्यूटर्स में लगी आग,लाखों की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जले
बैक मोड़ स्थित झाझरिया कंप्यूटर्स में बुधवार की रात आग लग गयी। आग से 25 लाख रुपये से ज्यादा के लैपटॉप और कंप्यूटर्स जल गये हैं।
- रंगदारी के एंगल की चर्चा से दहशत में कारोबारी
धनबाद। बैक मोड़ स्थित झाझरिया कंप्यूटर्स में बुधवार की रात आग लग गयी। आग से 25 लाख रुपये से ज्यादा के लैपटॉप और कंप्यूटर्स जल गये हैं। हालांकि आग कैसे लगी यह जांच के बाद ही पता चलेगा। मामले में रंगदारी के एंगल की चर्चा है। इससे बिजनसमैन दहशत में हैं।
हाल ही में झाझरिया कंप्यूटर्स के मालिक से रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस अभी तक इस मामले में किसू नतूजे पर नहीं पहुंची है। ऐसे में अगलगी की घटना को रंगदारी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि क्या रंगदारी नहीं मिलने पर आग की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि यह अभी जांच का विषय है। जांच के बाद ही सही जानकारी सामने आ पायेगी।जांचसे पहले कुछ भी कहना सही नहीं होगा।
बैंक मोड़ स्थित झाझरिया कंप्यूटर्स में बुधवार की रात आग लगने के बाद रात में ही फायर बिग्रेड टीम टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सफल रहे। बंद दुकान से रात लगभग साढ़े बारह बजे के बाद धुआं निकलता हुआ देखा गया। वहां मौजूद सिक्युरिटी गार्डों ने तत्काल इसकी सूचना दुकान मालिक विकास झाझरिया को दी। सूचना मिलने के बाद विकास और बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रसिडेंट प्रभात सुरोलिया दुकान पहुंचे। फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि 20 से 25 लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ है।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विकास झाझरिया समेत बैंक मोड़ के चार कंप्यूटर्स दुकानदारों से रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी मांगने वाला क्रिमिनल अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। ऐसे मे दुकान में आग लगी या लगाई गई यह जांच का विषय है।
फायर ब्रिगेड की दमकल नाले में फंसी
झाझरिया कंप्यूटर्स में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंचा फायर बिग्रेड का एक दमकल पास के एक नाले में फंस गया। आगे-पीछे करने के दौरान पिछला चक्का नाले में जा धंसा। इसके बाद फायर बिग्रेड के स्टाफ ने वाहनों को नाले से बाहर निकाले बिना ही पाइप बिछाकर दुकान तक पहुंच आग पर काबू पाने का काम किया। रात पर वाहन वहीं नाले में फंसा रहा। सुबह होने पर क्रेन से फायर ब्रिगेट के इस वाहन को नाले से बाहर निकाला जा सका।