बिहार: नालंदा में बाइकर्स ने जज की कार पर हमला बोला, हवाई फायरिंग,अफरातफरी
नालंदा के हिलसा में बाइकर्स ने गुरुवार को हिलसा में मेन रोड पर एडीजे जय किशोर दुबे की कार में टक्कर मार दी। कार ड्राइवर ने युवकों को फटकार लगाई तो अपने साथी बाइकर्स को बुलाकर ड्राइवर के साथ तू-तू, मैं-मैं करते हुए वहां हवाई फायरिंग की। ईंट से जज साहब की कार पर हमला कर डैमेज कर दिया।
- कार में पत्थर मारकर डैमेज किया
पटना। नालंदा के हिलसा में बाइकर्स ने गुरुवार को हिलसा में मेन रोड पर एडीजे जय किशोर दुबे की कार में टक्कर मार दी। कार ड्राइवर ने युवकों को फटकार लगाई तो अपने साथी बाइकर्स को बुलाकर ड्राइवर के साथ तू-तू, मैं-मैं करते हुए वहां हवाई फायरिंग की। ईंट से जज साहब की कार पर हमला कर डैमेज कर दिया। विवाद बढ़ता देख एडीजे वहां से पैदल ही निकल गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एक खोखा बरामद किया है। पुलिस बदमाशों की खोज में रेड कर रही है।
हिलसा व्यवहार न्यायालय से कार्य समाप्त कर एडीजे जय किशोर दुबे कार से क्वार्टर लौट रहे थे। सूर्य मंदिर तालाब के पास जज की कार में विपरीत दिशा से आ रही हाइ स्पीड बाइकर्स ने सीधी टक्कर मार दी। इसके बाद जज के ड्राइवर एवं बाइक सवार युवकों के बीच नोंक-झोक होने लगी। बदमाशों ने जज साहब की कार पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। कार का शीशा फूट गया। इस दौरान सूर्य मंदिर तालाब के पास अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
हालांकि पुलिस आने के पहले ही एडीजे के ड्राइवर हिम्मत दिखाते हुए कार लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया।जज की गाड़ी पर हमले की खबर मिलते ही एसडीपीओ कृष्ण मुरारी प्रसाद थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद समेत कई पुलिस ऑफिसर मौके पर पहुंचे। मौके से एक खोखा बरामद किया गया। पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ रेड कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की पहचान का दावा किया है।
छुट्टी पर है सिक्युरिटी गार्ड
एडीजे जयकिशोर दुबे की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान प्रतिनियुक्त है। प्रतिनियुक्त जवान विशेष कार्य से छुट्टी पर था। इस कारण जज दुबे बगैर सुरक्षा गार्ड के ही ऑफिस गये और लौट रहे थे।