Dhanbad ACB की टीम ने बोकारो के सोनपुरा पंचायत सेवक को दो हजार रुपये घुस लेते दबोचा
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) धनबाद डिवीजन की टीम ने बोकारो जिले के कसमार ब्लॉक के सोनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक रामजस चौधरी को दो हजार रुपये घूस लेते दबोचा है। वह प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल को आगे बढ़ाने के लिए शनिवार दो हजार रुपये घूस ले रहे थे। एसीबी ने पंचायत सेवक के ऑफिस व घर की सर्च की है।
- PMAY के लिए ले रहे थे रिश्वत
धनबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) धनबाद डिवीजन की टीम ने बोकारो जिले के कसमार ब्लॉक के सोनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक रामजस चौधरी को दो हजार रुपये घूस लेते दबोचा है। वह प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल को आगे बढ़ाने के लिए शनिवार दो हजार रुपये घूस ले रहे थे। एसीबी ने पंचायत सेवक के ऑफिस व घर की सर्च की है।
एसीबी टीम घूसखोर पंचायत सेवक को अरेस्ट कर धनबाद लायी। पूछताछ व बयान दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेशी की गयी। कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
सौहेल अख्तर ने किया था एसीबी में कंपलेन
सौहेल अख्तर ने पंचात सेवक के खिलाफ घूस मांगने का एसीबी में कंपलेन किया था। एसीबी टीम की जांच में घूस मांगने का आरोप सही पाया गया। इसके बााद पंचायत सेवक के खिलाफ पीसी एक्ट में एफआइआर दर्ज किया गया। पंचायत सेवक चौधरी प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित फाइल आगे बढ़ाने के लिए घूस मांग रहे थे। एसीबी ने जाल बिछाया और शनिवार को पंचायत सेवक को उसके बहादुरपुर स्थित आवास से दबोचा।