धनबाद: उपाध्यक्ष सहित 20 सूत्री समिति के सभी सदस्यों ने दिया इस्तीफा
धनबाद जिला 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। सभी प्रखंडों के 20 सूत्री अध्यक्षों ने भी इस्तीफा देने की घोषणा की है।
- अफसरशाही हावी होने का लगाया आरोप
धनबाद। धनबाद जिला 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। सभी प्रखंडों के 20 सूत्री अध्यक्षों ने भी इस्तीफा देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: राजीव शर्मा ने झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के प्रसिडेंट, शिवबालक पासवान होंगे उपाध्यक्ष
Attend the meeting of 20 point programme of Dhanbad dist,@INCJharkhand @INCIndia @INCBihar @avinashpandeinc @itariqanwar @RajeshThakurINC @Alamgircongress pic.twitter.com/3kNGL9ng0I
— BRAJENDRA PRASAD SINGH (@BRAJENDRPASINGH) January 22, 2023
सभी का आरोप है कि धनबाद में अफसरशाही हावी है। इस कारण विकास कार्य नहीं के बराबर हो रहा है। आरोप लगाया कि अफसर नहीं चाहते सत्ता का विकेंद्रीकरण हो। जिला 20-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक रविवार को सर्किट हाउस में हुई। इसमें जिला प्रशासन द्वारा धनबाद जिला 20 सूत्री कमेटी एवं प्रखंड 20 सूत्री कमेटी के प्रति उदासीनता और उपेक्षा करने का आरोप लगाया गया।
बैठक में सभी सदस्यों ने इस्तीफा देने की घोषणा की। सभी ने कहा कि पूरे झारखंड खासकर धनबाद जिला में अफसरशाही हावी है। आम जनता तक कल्याणकारी योजनायें नहीं पहुंच पा रही है।