BCCL अफसरों कि मिलीभगत से बस्ताकोला एरीया 9 मे पैराडाइज ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा करोड़ो रूपये के घोटाले का आरोप

BCCL अफसरों कि मिलीभगत से बस्ताकोला एरीया 9 मे पैराडाइज ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा करोड़ो रूपये के घोटाला का आरोप लगा है। एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार की कंपलेन पर कोल मिनिस्टर प्रहलाद जोशी ने संज्ञान लेकर विजीलेंस को जांच करने का निर्देश दिया है। 

BCCL अफसरों कि मिलीभगत से बस्ताकोला एरीया 9 मे पैराडाइज ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा करोड़ो रूपये के घोटाले का आरोप
  • एआइसीसी मेंबर संतोष सिंह के कंपलेनपर कोल मिनिस्टर ने लिया संज्ञान

धनबाद। BCCL अफसरों कि मिलीभगत से बस्ताकोला एरीया 9 मे पैराडाइज ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा करोड़ो रूपये के घोटाला का आरोप लगा है। एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार की कंपलेन पर कोल मिनिस्टर प्रहलाद जोशी ने संज्ञान लेकर विजीलेंस को जांच करने का निर्देश दिया है। 


इस मामले में  बीसीसीएल विजीलेंस की ओर से एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार सिंह को पत्र भेजकर किये गये कंपलेन की पुष्टि करने को कहा है। श्री सिंह ने कहा कि बस्ताकोला एरीया 9 के अन्तर्गत सी के वेस्ट साइडिंग मे कार्यरत मेसर्स पैराडाइज ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोयले के ट्रांसपोर्टेशन के कार्य मे 1.5 करोड का  घोटाला किया गया है। 
उन्होने कहा जीएम सोमेन चटर्जी द्वारा दो अलग अलग कार्य आवंटित किये हैं। दोनो कार्य मे लगभग चार लाख मैट्रिक टन कोयले का ट्रांसपोर्ट किया जाना है। इन कार्यो कि लगभग Estimated वेल्यू लगभग पांच करोड रूपये है। कार्य के आवंटन होने पश्चात ठेकेदार पैराडाइज ट्रांसपोर्ट के द्वारा जीएम सोमेन चटर्जी तथा कुईया कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के साथ मिलीभगत करके विभिन्न elements का निष्पादन किये बिना पेमेंट लेकर कुल 1.5 करोड की लूट किया गया है। दोनो आवंटित कार्य के नियमानुसार पैराडाइज ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को पहले 11 A , 11B,11C,डंप और NC 2, कोल डंप से कोयले को एक से दो किलोमीटर और दो से तीन किलोमीटर की लीड मे फीडर ब्रेकर मे कोयला डालना है। फीडर ब्रेकर मे क्रासिंग हो जाने के पश्चात  कोयला  ट्रांसपोर्टर के द्वारा जीरो से एक किलोमीटर की लीड मे ट्रांसपोर्ट करके सीके वेस्ट साइडीग मे डंप किया जाना है। वहीं पर वैगन लोडिंग भी करनी है परन्तु पैराडाइज ट्रांसपोर्ट के द्वारा जीएम तथा पीओ के साथ मिलकर 11A, 11B,11C डंप और NC2 कोल डंप के सारे कोयले को फीडर ब्रेकर मे बिना डाले ही सीधे सीके वेस्ट साइडीग मे डंप किया जा रहा है। 
उन्होंने आरोप लगाया है कि अफसरों की मिलीभगत कोयले कि क्रॉसिंग बीसीसीएल के डोजर से ही करते हुए वैगन लोडिंग कर दी जा रही है। कोयले को फीडर ब्रेकर मे बिना डाले सीधे सी के वेस्ट साइडीग मे डंप करके वैगन लोडिंग करने से पैराडाइज ट्रांसपोर्ट को जीरो से एक किलोमीटर की लीड मे ट्रांसपोर्ट करने कि जरुरत नही पड़ रही है। बिना कार्य किये ही पैराडाइज ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को पेमेंट दिया जा रहा है। 
संतोष के अनुसार ध्यान देने वाली बात यह कि जीरो से एक किलोमीटर तक की लीड मे ट्रांसपोर्ट का रेट 30 रूपए प्रति टन है इस हिसाब से पांच लाख मैट्रिक टन कोयले को सीधे सीके वेस्ट साइडीग मे डंप करके वैगन लोडिंग करने से 5,00,000*30 = 1,50,00,000 लूट किया गया है। ये लूट अभी धडल्ले से जारी है। श्री सिंह ने कहा कोयले कि क्रॉसिंग बीसीसीएल के डोजर से करने से कोयले कि गुणवत्ता पर अत्यंत नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।बीसीसीएल के लाखो रूपये का डीजल भी डोजर के चलाने मे नुकसान हो रहा है।