Dhanbad : सेंट्रल गवर्नमेंट की योजना FME की धनबाद जिला कमेटी के सदस्य बने अमितेश सहाय
अमितेश सहाय को केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना स्कीम फॉर फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड इंटरप्राइजेज (FME) के सफल संचालन के लिए बनायी गयी जिलास्तरीय समिति का सदस्य बनाया गया है। धनबाद के डीडीसी इसके नोडल अफसर बनाये गये हैं।
धनबाद। अमितेश सहाय को केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना स्कीम फॉर फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड इंटरप्राइजेज (FME) के सफल संचालन के लिए बनायी गयी जिलास्तरीय समिति का सदस्य बनाया गया है। धनबाद के डीडीसी इसके नोडल अफसर बनाये गये हैं। इस बाबत झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के अंतर्गत संचालित धनबाद जिला उद्योग केन्द्र की ओर से ऑफिस ऑर्डर धनबाद के डीसी संदीप सिंह ने जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:Giridih: सेंट्रल जेल के कक्षपाल को गोली मारने मामले का छह घंटे के अंदर खुलासा, दो आरोपी अरेस्ट
खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केन्द्र प्रायोजित योजना स्कीम फॉर फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड इंटरप्राइजेज (FME) का वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 की अवधि में असंगठित क्षेत्र के खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को संसगठित करने हेतु केन्द्र एवं राज्य की भागीदारी 60:40 के अनुपात में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के सफल कियान्वयन हेतु प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, झारखं, रांची, द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये आदेश के अनुपालन में एक जिला स्तरीय स्टेकहोल्डर्स का गठन किया गया है। इसमें अमितेश सहाय को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। वे झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसियेशन के अध्यक्ष के तौर पर कमिटी में शामिल किये गये हैं।
समिति के मेंबर
धनबाद जिला उद्योग केन्द्र के जीएम होने के नाते डीडीसी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी, धनबाद जिला बागवानी पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, जिला साधन सेवी, जिला लीड बैंक मैनेजर, डीडीएम नाबार्ड, स्टेट अर्बन लाइवलीहुड, धनबाद, डीपीएम, जेएसएलपीएस, ईओडीबी मैनेजर, डीआइसी, जिला परिषद अध्यक्ष, विष्णु सेवा आश्रम विद्यापीठ, एनजीओ, तोपचांची, धनबाद जिला समन्वयक, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, धनबाद को भी सदस्य बनाया गया है।
अमितेश कई महत्वपूर्ण पदों की निभा रहे जिम्मेवारी
अमितेश सहाय, जीटा के अध्यक्ष होने के साथ-साथ प्रतिष्ठित यूनियन क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय संस्था संगत-पंगत के झारखंड प्रदेश संयोजक, प्रीमियर कॉलेज का दर्जा प्राप्त पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के आइक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) के सदस्य हैं।जेएमएम के केंद्रीय सदस्य व धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा को नेतृत्व प्रदान करने वाली संयोजक-मंडली के भी सदस्य हैं।