Dhanbad: सरायढेला जगजीवन नगर में BCCL की जमीन कब्जा की कोशिश, अफसरों ने काम रोकवाया
सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के जगजीवन नगर न्यू कॉलोनी में बिनु मंडल, पिता का नाम गोलक मंडल नामक एक स्थानीय निवासी द्वारा बीसीसीएल क्वार्टर नो II/१०८ के बगल में कंपनी की जमीन कब्जा करने की कोशिश की गयी। जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर चाहरदिवारी बनवाया जा रहा था। बीसीसीएल अफसरों ने कार्य को रोकवा दिया है।
धनबाद। सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के जगजीवन नगर न्यू कॉलोनी में बिनु मंडल, पिता का नाम गोलक मंडल नामक एक स्थानीय निवासी द्वारा बीसीसीएल क्वार्टर नो II/१०८ के बगल में कंपनी की जमीन कब्जा करने की कोशिश की गयी। जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर चाहरदिवारी बनवाया जा रहा था। बीसीसीएल अफसरों ने कार्य को रोकवा दिया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो लाख का इनामी एरिया कमांडर काजेश गंझू चंदवा से अरेस्ट
जमीन कब्जा का बीसीसीएल के क्वार्टर में रहनेवाले लोगो ने विरोध किया। इसकी सूचना सेंट्रल हॉस्पिटल के पर्सनल मैनेजर एवं जीएम सिक्योरिटी को फोन पर दिया गया। बीसीसीएल की सिक्युरिटी टीम मौके पर पहुंच गयी। कॉलोनीवासियों ने कंपनी की जमीन की अवैध कार्य को रोकवा दिया। लोकल क्वार्टर में रहने वालों ने इसकी लिखित कंपलेन सेंट्रल हॉ़स्पिटल में किया है।
कार्मिक प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार एवं विद्युत एवं यांत्रिक वरीय अभियंता एल आई मुखर्जी ने घटनास्थल पर आकर मुआयना किया। जमीन कब्जा करने वालों पर उचित कानूनी कारवाई की बात कही। मामले की कंपलेन बीसीसीएल के सीएमडी व डीपी से भी की गयी है।