धनबाद: डालसा का जागरुकता रथ रवाना, माइंस एक्सीडेंट के प्रति करेगा सचेत
कोयला राजधानी धनबाद की कई जगहों पर माइंस एक्सीडेंट के कारण मौत ने न्यायपालिका का भी ध्यान इस ओर खींचा है। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर लोगों को खान दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक बनाने के लिए सिविल कोर्ट से मंगलवार को जागरुकता रथ रवाना हुआ। धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा ने रथ को हरी झंडी दिखाई।
- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद की कई जगहों पर माइंस एक्सीडेंट के कारण मौत ने न्यायपालिका का भी ध्यान इस ओर खींचा है। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर लोगों को खान दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक बनाने के लिए सिविल कोर्ट से मंगलवार को जागरुकता रथ रवाना हुआ। धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा ने रथ को हरी झंडी दिखाई।
न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा कि 31 मई तक चलंत लोक अदालत सह जागरुकता रथ के जरिये जिले के हर कस्बे, मुहल्ले, गांव व ब्लॉक में लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जायेग। खान दुर्घटनाओं के प्रति भी जागरूक किया जायेगा। उन्हें सचेत किया जायेगा। मौके पर ही समस्याओं का तुरंत समाधान होगा।
हर कस्बे, मुहल्ले में 31 मई तक चलंत लोक अदालत
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने बताया कि आज जागरुकता रथ एग्यारकुंड ब्लॉक जायेगा। जहां डालसा के पैनल अधिवक्ता के के सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह एवं पीएलवी अब्दुल कलाम लोगों को विभिन्न कानूनों के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को पंचमोहली पंचायत, 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कलियासोल, 2 से 4 मई तक निरसा ब्लॉक, 5 मई से 7 मई तक बलियापुर ब्लाक की विभिन्न पंचायतों, 9 मई से 11 मई तक गोविंदपुर, 12 से 16 मई बाघमारा 17 से 18 मई तक टुंडी ब्लॉक, 19 से 20 मई तक पूर्वी टुंडी ब्लॉक, 21 मई को तोपचांची ब्लॉक, 23 से 26 मई तक धनबाद ब्लॉक की विभिन्न पंचायतों व शहरी क्षेत्रों, 27-28 मई तक झरिया ब्लॉक, 30 से 31 मई तक सिंदरी, धनबाद की विभिन्न पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में जागरुकता रथ के जरिये कानूनों की जानकारी दी जायेगी।
इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश तौफीकुल हसन, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक ,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप मान, अवर न्यायाधीश राजीव त्रिपाठी बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, विश्वजीत कुमार सिंह, केदारनाथ कर्मकार, दीपक शाह, बिश्वजीत मिश्रा ,अजय कुमार भट्ट, सुनील प्रसाद, पंचानन सिंह, सिविल कोर्ट के तमाम कर्मचारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।