धनबाद: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर DC ने किया गोल्फ ग्राउंड का निरीक्षण, अफसरों को दिये निर्देश

डीसी उमाशंकर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस  समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) का निरीक्षण किया। डीसी ने अफसरों को कई दिशा-निर्देश दिये। 

धनबाद: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर DC ने किया गोल्फ ग्राउंड का निरीक्षण, अफसरों को दिये निर्देश

धनबाद। डीसी उमाशंकर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस  समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) का निरीक्षण किया। डीसी ने अफसरों को कई दिशा-निर्देश दिये। 


कोरोना वायरस संक्रमण के का्रण स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कई कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। कार्यक्रम स्थल की सफाई कराई जा रही है। इसके बाद सेनेटाइज भी कराया जायेगा। डीसी ने गोल्फ ग्राउंड का समतलीकरण करने, दर्शक दीर्घा में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग करने, साफ-सफाई करने और संपूर्ण गोल्फ ग्राउंड को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में बिना बच्चों के ही झंडारोहण किया जायेगा।


डीसी ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर आयोजित बैठक में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड (रणधीर वर्मा स्टेडियम) में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित भी किया जायेगा।समारोह में सीमित संख्या में लोगों का प्रवेश दिया जायेगा। आगंतुकों के लिए शारीरिक दूरी का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मुख्य समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग यू-ट्यूब पर की जायेगी
मौके पर डीडीसी डीके दास, एसी श्याम नारायण राम, एसडीएम राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत, डीएसपी मुकेश कुमार, नजारत उप समाहर्ता अनुज बांडो, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश और अन्य अफसर उपस्थित थे।