धनबाद: बीसीसीएल को तीसरी तिमाही में 268.33 करोड़ का घाटा
कोल इंडिया की पांच कंपनियां कोल प्रोडक्शन में पिछड़ रही है। झारखंड में स्थित तीनों कोल कंपनियों बीसीसीए,सीसीएल व ईसीएल घाटे में है।
धनबाद। कोल इंडिया की पांच कंपनियां कोल प्रोडक्शन में पिछड़ रही है। झारखंड में स्थित तीनों कोल कंपनियों बीसीसीए,सीसीएल व ईसीएल घाटे में है। तीनों कंपनियों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है।
कोल इंडिया ने तीसरी तिमाही की रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट कोल मिनिस्टरी को भी भेजी गई है। कोल इंडिया की तीसरी तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के प्रोफिट में सालना आधार पर 21.4 परसेंट की गिरावट आई है। यह 3,084.41 करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी को 2019 -2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 3,921.81 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
बीसीसीएल को तीसरी तिमाही में 268.33 करोड़ का घाटा हुआ है। जबकि दूसरे तिमाही में 359.30 तो पहले तिमाही में लगभग 610 करोड़ के घाटा में था। बीसीसीएल तीनों तिमाही को मिलाकर 1063.70 घाटा है। ईसीएल व सीसीएल की भी स्थिति ठीक नहीं है