धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर की बेटी ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान, बादल ने रेप किया, उसके भाई ने दिया ड्रग्स
बीसीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर की विवाहित पुत्री ने बुधवार को कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कलमबंद कराया। रेप पीड़िता महिला ने बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में बादल गौतम के खिलाफ दर्ज करायी गयी एफआइआर का समर्थन किया।
धनबाद। बीसीसीएल के रिटायर्ड डायरेक्टर की विवाहित पुत्री ने बुधवार को कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कलमबंद कराया। रेप पीड़िता महिला ने बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में बादल गौतम के खिलाफ दर्ज करायी गयी एफआइआर का समर्थन किया।महिला ने कोर्ट में बयान दिया कि वो अपने वैवैहिक जीवन से खुश नहीं थी। इसलिए संकेत कृष्णानी के साथ रहने का फैसला लिया था। संकेत का दोस्त बादल गौतम बादल गौतम ने उसे और संकेत को एक माह तक रांची के लालपुर में बंधक बना कर रखा था। बादल ने रांची, कानपुर व जालंधर ले जाकर उसके साथ रेप किया। वो गिड़गिड़ा रही थी और बादल रेप करता रहा। उसने आरोप लगाया कि बादल का भाई सिगरेट में भरकर जबरन ड्रग्स पिलाता था।
महिला ने फस्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिमा उरांव के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया है। पीडि़ता ने दस पेज के बयान में कहा कि कानपुर के होटल में बादल अपने ड्राइवर के साथ शराब पी थी। इसके बाद उसने रेप किया। वह संकोच में संकेत को कुछ बता नहीं पा रही थी। बेबस और लाचार थी। संकेत को खोना नहीं चाहती थी। हकीकत यह थी कि बादल और उसके शूटरों के कब्जे में संकेत था। लाचार होकर खुद का तमाशा बना रही थी। पीडि़ता ने कोर्ट में कहा कि बादल ने उससे दस लाख रुपये के सोने के ज्वेलरी ले लिया था। और 25 लाख रुपए फिरौती मांग रहा था। संकेत और उसे पिस्तौल दिखा कर बादल हमेशा डराकर रखता था। उसे बाजार में बेच देने की धमकी देता था।
पिस्तौल दिखा कर पुलिस अफसरों को कंपलेन आवेदन दिलायी
महिला ने कोर्ट में बयान दिया है कि संकेत के साथ बादल और उसके शूटर मारपीट और गाली गलौज करते थे। इसलिए वह बादल के इशारे पर काम करती रही। बादल ने भयभीत कर उससे पुलिस अफसरों को कंपलेन लेटर दिलाया था। बादल ने ही झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कराई थी। बादल का भाई उसे कार से रांची ले गया था और एसएसपी को आवेदन दिलाया था। बादल ने संकेत के भाई पुनीत से 25 लाख रुपये की मांग की। बादल की लवर के द्वारा पुनीत ने आठ लाख रुपये दिये थे।
संकेत ने कहा- गन प्वॉइंट पर रखकर मीडिया में दिलाया गया बयान
बीसीसीएल के रिटायर्ड अफसर की बेटी के दोस्त ने संकेत ने कहा कि उसे गन प्वॉइंट पर रखकर मीडिया में बयान दिलवाया गया है।मीडिया से बातचीत के दौरान उसने बताया कि गन प्वॉइंट पर रखकर उसके साथी को मीडिया में बयान दिलवाया गया है। वह खुद शूटरों के कब्जे में था। बादल गौतम ने गन पॉइंट पर उसे रखकर युवती को जबरन बयान दिलाने का आरोप लगाया है।