धनबाद: रेप व किडनैप के आरोपी बादल गौतम को नहीं मिली बेल
बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की शादीशुदा बेटी व उसके फ्रेंड का किडनैप कर रेप के आरोपी तेतुलतल्ला निवासी बादल गौतम की बेल पिटीशन खारिज हो गयी है। बादल अभी धनबाद जेल में ज्यूडिशियल कस्टडी में है।
धनबाद। बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की शादीशुदा बेटी व उसके फ्रेंड का किडनैप कर रेप के आरोपी तेतुलतल्ला निवासी बादल गौतम की बेल पिटीशन खारिज हो गयी है। बादल अभी धनबाद जेल में ज्यूडिशियल कस्टडी में है।
प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा की कोर्ट में शुक्रवार को बादल गौतम की बेल पिटीशन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई हुई। बचाव पक्ष से सीनीयर एडवोकेट शाहनबाज ने बहस की। अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक ए मिंज ने बेल का कड़ा विरोध किया। कोर्ट ने बेल पिटीशन खारिज कर दी।
सौरव, मोहित व पूर्वी की अग्रिम जमानत अरजी भी हो चुकी है खारिज
मामले में आरोपी बादल गौतम के भाई मोहित तिवारी, कथित प्रेमिका कुमारी पूर्वी व उसके भाई सौरव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका भी जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम आलोक कुमार दुबे की कोर्ट से खारिज हो चुकी है।
पुलिस रिमांड पर पूछताछ के बाद बादल गौतम के घर रेड
बंक मोड़ पुलिस जेल में बेद बादर गौतम को कोर्ट के आदेश पर दो दिनों की पुलिस रिमांड पर ली थी। पूछताछ के बाद पुलिस बाादल को वापस जेल भेज दी है। पुलिस रिमांड पर बादल गौतम से पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस ने पीड़िता की ज्वेलरी की खोज में बादल के घर रेड की थी। पीड़िता ने बादल पर पर लाखों के ज्वेलरी रख लेने का आरोप लगाया है। हालांकि रेड में पुलिस को ज्वेलरी हाथ नहीं लगे।
धनबाद पुलिस ने आरपीएफ की मदद से 21 नवंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर बादल गौतम को दबोचा था। वह डाउन सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहा था। झारखंड पुलिस के बड़े अफसरों और झारखंड के बड़े लीडरों के बीच पैठ रखने का दावा करने वाले बादल गौतम के खिलाफ बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी ने 21 सितंबर को बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में रेप, किडनैपिंग व लाखों रुपये की ज्वेलरी हड़पने व रैमसन वसूली का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई थी।