धनबाद: एमपी पीएन सिंह को खतरा, धनसार पुलिस किया अलर्ट, कहा- सीसीटीवी कैमरा लगा लीजिए
एमपी पीएन सिंह की जान को खतरा है। पुलिस ने एमपी को अलर्ट किया है। हालांकि पुलिस ने एमपी को यह नहीं बताया है कि किससे खतरा है। पुलिस ने पीएन सिंह से कहा है कि अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा लें। किसी अनहोनी की स्थिति में क्रिमिनलों को पकड़ने में मदद मिलेगी।
- एमपी पीएन सिंह ने कहा है कि 25 साल से एमएलए-एमपी हूं,किसी से वैर नहीं
धनबाद। एमपी पीएन सिंह की जान को खतरा है। पुलिस ने एमपी को अलर्ट किया है। हालांकि पुलिस ने एमपी को यह नहीं बताया है कि किससे खतरा है। पुलिस ने पीएन सिंह से कहा है कि अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा लें। किसी अनहोनी की स्थिति में क्रिमिनलों को पकड़ने में मदद मिलेगी। वहीं श्री सिंह ने कहा है कि 25 साल से एमएलए, मिनिस्टर, प्रदेश अध्यक्ष और अब धनबाद का एमपी हूं। मेरा किसी से वैर नहीं है। पुलिस को बताना चाहिए कि किससे मुझको खतरा है?
धनसार पुलिस पहुंची थी एमपी के घर
धनसार पुलिस स्टेशन की एक महिला पीएसआइ तीन दिन पहले एमपी पीएन सिंह के घर पहुंचीं। पीएसआइ ने एमपी के आवासीय ऑफिस में उपस्थित लोगों से कहा कि यहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। एमपी को बोल कर सीसीटीवी कैमरा लगवा लिया जाया। धनसार ओसी ने गुरुवार को एमपी को फोन कर सीसीटीवी कैमरा लगवाने को कहा। एमपी का घर धनसार पुलिस स्टेशन एरिया धनसार में ही है। हालांकि एमपी के पूछने पर भी ओसी ने यह नहीं बताया कि किससे खतरा है?
किसी से वैर नहीं: पीएन
लगातार तीसरी बार धनबाद के एमपी बने पीएन सिंह ने कहा है कि 1995 में पहली बार एमएलए बना। इसके बाद से लगातार एमएलए और एमपी हूं। किसी से वैर नहीं है। पुलिस को बताना चाहिए कि किससे खतरा है? इसके पहले पुलिस ने कभी नहीं बताया कि खतरा है। जहां तक सीसीटीवी कैमरा लगाने का सवाल है तो इससे खतरा टल तो नहीं जायेगा। क्राइम से पहले क्रिमिनल भी नहीं पकड़े जायेंगे। हां, क्राइम के बाद क्रिमिनल को पहचानने और पकड़ने में जरूर मदद मिल सकती है।