Dhanbad: केंदुआ में बाइक सवार क्रिमिनलों ने किये ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचा राजेश यादव
कोयला राजधानी धनबाद के केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के कुसुंडा पोस्ट ऑफिस के ठीक सामने सोमवार सुबह क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया। बाइक सवार क्रिमिनलों एक भूंजा दुकान के सामने खड़े आउटसोर्सिंग लाईजनर राजेश यादव को निशाना बना अंधाधुंध छह राउंड फायर किया। हालांकि राजेश को गोली नहीं लग पायी।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के कुसुंडा पोस्ट ऑफिस के ठीक सामने सोमवार सुबह क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया। बाइक सवार क्रिमिनलों एक भूंजा दुकान के सामने खड़े आउटसोर्सिंग लाईजनर राजेश यादव को निशाना बना अंधाधुंध छह राउंड फायर किया। हालांकि राजेश को गोली नहीं लग पायी।
यह भी पढ़ें:Bihar : इंडिया-नेपाल बोर्डर पर तैनात जवानों में हिंसक झड़प, इंसास से एक ने दूसरे को मारी गोली, हालत गंभीर
राजेश यादव ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बाइक सवार क्रिमिनल केंदुआडीह दुर्गा मंदिर की तरफ से अचानक आये और फायरिंग फिर उसी तरफ भाग निकले।बताया जाता है कि सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर आउटसोर्सिंग कंपनी के लिए काम करने वाले राजेश यादव अपने पिता के साथ रोड के किनारे खड़े थे। एक बाइक पर सवार तीन क्रिमिनलों ने राजेश पर एक-एक कार छह गोलियां दाग दी। राजेश क्रिमिनलों की गोली से बचने में कामयाब रहे।
क्रिमिनलों द्वारा चलाई गई गोलियां सड़क किनारे बने दीवार और एक दुकान के शटर पर लगी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची केंदुआडीह पुलिस मामले की छानबीन की है। इससे पूर्व में भी राजेश यादव पर हमला हो चुका है। उन्होंने अपनी सुरक्षा में निजी गार्ड भी रखा है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर धनबाद पुलिस से गुहार भी लगाई है।
गोली के खोखे जब्त
र केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। राजेश के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल से चार गोली के खोखे बरामद कर जब्त किये हैं। वहीं, सूचना मिलते ही राजेश यादव के दर्जनों समर्थक उनके केंदुआ पुल स्थित घर पर पहुंचे थे।राजेश यादव गोंदूडीह हिलटॉप आउट सोर्सिंग और तेतुलमूड़ी 22/12 आउट सोर्सिंग के लाईजनर के साथ गोंदूडीह में ही कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम देखते हैं।