धनबाद: कालूबथान के स्टेशन मास्टर की लापता वाइफ की बॉडी बरवाअड्डा में रेस्टोरेंट के सेप्टिक टैंक में मिली
कालूबथान रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर कृष्ण कुमार की पत्नी सुनीता देवी (45 वर्ष) की बॉडी सोमवार को बरवाअड्डा कुर्मीडीह हीरक रोड पर स्थित मां तारा रेस्टोरेंट के अर्द्धनिर्मित सेप्टिक टैंक से मिला है। महिला का गला काट कर सेफ्टी टैंक में डाल दिया गयाथा।
- गला दबा धारदार हथियार से काटे जाने की आशंका, हसबैंड समेत तीन कस्टडी में
धनबाद। कालूबथान रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर कृष्ण कुमार की पत्नी सुनीता देवी (45 वर्ष) की बॉडी सोमवार को बरवाअड्डा कुर्मीडीह हीरक रोड पर स्थित मां तारा रेस्टोरेंट के अर्द्धनिर्मित सेप्टिक टैंक से मिला है। महिला का गला काट कर सेफ्टी टैंक में डाल दिया गया था।
बॉडी सड़ कर पानी में तैर रहा था। सुनीता के भाई ने बॉडी की पहचान की है। पुलिस को आशंका है कि रस्सी से पहले गला दबाकर धारदार आर्म्स से काटकर बॉडी टैंक में डाल दिया गया है। महिला के साथ गलत होने की आशंका भी जतायी जा रही है।
.बेटी ने कही थी नेटवर्किंग बिजनस में किडनैप की बात
महेश कुमार ने बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में 19 जून को अपनी भाई की वाइफ सुनीता के गायब होने की कंपलेन दर्ज करायी थी। उसने कहा था कि मां तारा रेस्टोरेंट से 18 जून से सुनीता गायब है।डीएसपी अमर कुमार पांडेय, थानेदार गंगा सागर ओझा ने कृष्ण कुमार व उसकी इकलौती पुत्री कृतिका कृष्ण से रविवार को घंटों पूछताछ की थी।
पूछताछ में कृतिका ने पुलिस को नेटवर्किंग बिजनस में अपनी मां सुनीता के किडनैप की बात बतायी। बेटी ने बताया कि उसके पापा को मटकुरिया धनबाद के रहनेवाले लोकेश कुमार ने तीन माह पूर्व मां तारा रेस्टोरेंट के संचालक आनंद महतो (कारीटांड़, राजगंज) से मिलवाया था। आनंद ने पापा को ऑनलाइन नेटवर्किंग बिजनस से जुड़ने से करोड़ों की कमाई का सब्जबाग दिखाया था। इसके बाद कृष्ण कुमार आनंद महतो के संपर्क में आकर पापा ऑनलाइन बिजनस से जुड़ गये। बिजनस में पापा का 12 करोड़ रुपया बन रहा था।आनंद महतो देने में आनाकानी कर रहा था। आनंद ने 19 जून को पैसा लेने के लिए होटल बुलाया था। इसके बाद राजगंज में पैसा देने की बात कहकर आनंद महतो व उसके साथियों ने मम्मी का का किडनैप कर लिया।
पुलिस ने महिला के पति कृष्ण कुमार, मटकुरिया के लोकेश कुमार व आनंद महतो के चालक नरेश महतो (तिलैया) को कस्टडी में लिया है। पुलिस ऑनलाइन बिजनस, अवैध धंधा समेत अन्य विंदुओं को लेकर जांच कर रही है।