Dhanbad: जोगता में झाड़ी में छिपा कर रखा गया बम विस्फोट, चार बच्चे झुलसे

धनबाद जिले के जोगता पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत टाटा सिजुआ 20 नंबर में रविवार की शाम झाड़ी में छुपाकर रखे गये बम फटने से चार बच्चे झुलस गये। इसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल भेजा गया है।

Dhanbad: जोगता में झाड़ी में छिपा कर रखा गया बम विस्फोट, चार बच्चे झुलसे

धनबाद। जिले के जोगता पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत टाटा सिजुआ 20 नंबर में रविवार की शाम झाड़ी में छुपाकर रखे गये बम फटने से चार बच्चे झुलस गये। इसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:Bihar: मगध यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी के ठिकानों पर SVU का रेड, बेल कैंसिल होने के बाद से फरार हैं राजेंद्र प्रसाद


बम फटने की घटना की सूचना मिलने पर जोगता पुलिस मौके पर पहुंची।और घायल चारों बच्चों को कतरास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचा।बच्चों की  हालत गंभीर देख चारों को धनबाद जालान हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।  इसमें शशांक नामक बच्चे की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मिशन हॉस्पिटल भेजा गया है। अन्य घायलों की स्थिति ठीक है।
ऐसे घटी घटना 
बताया जाता है कि टाटा सिजुआ तालतल्ल निवासी प्राइवेट संजीत पासवान का पुत्र शशांक कुमार (14), उनका भगना समर पासवान (12), कांग्रेस लीडर मुस्लीम अंसारी का पुत्र सोहराब अंसारी (08) तथा रूसी विहार कालोनी निवासी मो तवारक मियां का पुत्र प्रियांशु कुमार (12) रविवार की शाम साढ़े पांच बजे जंगल में बैर तोड़ने गये थे। इस दौरान बच्चों ने झाड़ी में पड़ा एक कार्टून देखा। कार्टून को उठाते ही उसमें रखा बम ब्लास्ट कर गया। बम की चपेट में आने से चारों बच्चे बुरी तरह झुलस गये। विस्फोट कीआवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े।  लोकल लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जोगता पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भेजा। जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन कुछ नहीं मिला।
जख्मी शशांक व समर है फुफेरा भाई
बम विस्फोट में घायल आठवी क्लास का स्टूडेंट शशांक व छठी क्लास का स्टूडेंट समर फुफेरा भाई है। शशांक के पिता सतीश तालतल्ला में रहते हैं. जबकि समर के माता पिता बिहार के रहनेवाले हैं। सतीश ने समर को पढाई के लिये यहां लाये है। घायल सोहराब भी छठी कक्षा का छात्र है.
बम विस्फोट की घटना से एरिया में दहशत
बम विस्फोट की घटना के बाद एरिया में दहशत है। लोकल लोगों का कहना है कि आउटसोर्सिंग में पूर्व में हुए झड़प के दौरान क्रिमिनलों ने बम झाड़ी में छिपा कर रखा था। बच्चे झाड़ी में बैर तोड़ने गये और वहां विस्फोट हो गया। चर्चा है कि आउटसोर्सिग में वर्चस्व की लड़ाई के लिए बम झाड़ी में छुपाकर रखा गया था। 
तालतल्ला के झाड़ियों में 26 अगस्त 2020 को आधा दर्जन बम मिले थे। महिला की सूचना पर जोगता पुलिस ने झाड़ी से झोला में दो पॉलिथिन में आधा दर्जन बम बरामद किया था। रांची से बम डिस्पोजल टीम आकर बम डिफ्यूज कर दी थी।