धनबाद: पूर्वी टुंडी में वाइफ-हसबैंड की नृशंस मर्डर, तीन पुलिस कस्टडी में
पुर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया के रुपन पंचायत स्थित फुलपहाड़ी में रूपन पंचायत अंतर्गत फूलपहाडी गांव में रविवार की रात सुकोल मरांडी (58) व उसकी वाइफ दखन मरांडी (55) की निर्मम मर्डर कर दी गई है। पुलिस ने मृतक के पड़ोसी अमीन मरांडी, उसकी वाइफ मंगोली मरांडी व पुत्र अनिल मरांडी को कस्टडी में लिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
धनबाद। पुर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया के रुपन पंचायत स्थित फुलपहाड़ी में रूपन पंचायत अंतर्गत फूलपहाडी गांव में रविवार की रात सुकोल मरांडी (58) व उसकी वाइफ दखन मरांडी (55) की निर्मम मर्डर कर दी गई है। पुलिस ने मृतक के पड़ोसी अमीन मरांडी, उसकी वाइफ मंगोली मरांडी व पुत्र अनिल मरांडी को कस्टडी में लिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
ओझा गुणी था दंपती
बताया जाता है कि सुकोल मरांडी अपनी पत्नी के साथ अपने घर में झाड़-फूंक करता था। अन्य गांव के लोग भी बीमारी आदि से मुक्ति के लिए उसके घर आते थे। कुछ दिनों पूर्व उसके पड़ोसी अमीन मरांडी के बड़े पुत्र राजेंद्र मरांडी के मौत हो गयी थी। इसके बाद अमीन ने दूसरे किसी तांत्रिक से मिला तो वहां बताया गया कि सुकोल ने उसके बेटे के साथ जादू-टोना किया था, इसीलिए उसकी मौत हो गयी थी। उसके अन्य बेटों की भी वह तंत्र विद्या के सहारे जान ले लेगा। अमीन मरांडी का शक विश्वास में तब्दील हो गया और सुकोल पर दुश्मनी का भाव रखने लगा।.सुकोल के बैल शनिवार को अमीन के खेत में घुस गया था, जिसकों लेकर दोनों में विवाद हुआ। अमीन अपनी वाइफ व बेटे के साथ मिल कर दंपती की मर्डर कर दी।
घर के आंगन में पड़े बॉडी को मृत दंपति के पुत्र सुकलाल मरांडी ने सोमवार की सुबह देखा। इसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई। दंपत्ति की बॉडी को देखने से ही मर्डर का मामला प्रतित हो रहा है। मृत दंपति सुकोल मरांडी (58) एवं उनकी पत्नी दखन मरांडी (55) के सिर को बेरहमी से किसी भारी चीज से कुचला गया है। मृतक के पुत्र सुकलाल मरांडी ने संदेह जाहिर करते हुए बताया कि गांव के ही अमीन मरांडी के उनका लंबे समय से विवाद चल रहा है। घटना के एक दिन पूर्व भी मृतक का बैल अमीन के खेत में घुसने को लेकर विवाद हो चुका था। इसके बाद आज सुबह दोनों का बॉडी पाया गया। इससे मर्डर की आशंका जताई जा रही है।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद, सब इंस्पेक्टर लिखन हेम्ब्रम, वीर अभिमन्यु घटनास्थल पर पहुंच मामले की की। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए तीन लोगों अमीन मरांडी, उसकी पत्नी मंगोली मरांडी एवं उसके छोटे पुत्र अनील मरांडी उर्फ गुड्डू को कस्टडी में ले लिया। इनलोगों ने अपराध स्वीकर कर लिया है।