धनबाद: प्लाजमा डोनेट को आगे आये CISF जवान : डीआइजी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे लोगों को ब्लड और प्लाजमा दान करने के लिए सीआइएसएफ जवान आगे आ रहे हैं। डीआईजी विनय काजला के लीडरशीप में बीसीसीएल में कार्यरत सीआइएसएफ जवान ब्लड वल प्लाजमा डोनेट कर रहे हैं। कुसुंडा एरिया के 29 सीआइएसएफ जवानों ने बुधवार को धनसार स्थित कैंप में ब्लड डोनेशन किया। 

धनबाद: प्लाजमा डोनेट को आगे आये CISF जवान : डीआइजी

धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे लोगों को ब्लड और प्लाजमा दान करने के लिए सीआइएसएफ जवान आगे आ रहे हैं। डीआईजी विनय काजला के लीडरशीप में बीसीसीएल में कार्यरत सीआइएसएफ जवान ब्लड वल प्लाजमा डोनेट कर रहे हैं। कुसुंडा एरिया के 29 सीआइएसएफ जवानों ने बुधवार को धनसार स्थित कैंप में ब्लड डोनेशन किया। 
सीआइएसएफ जवानों ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर प्लाजमा भी डोनेट किया जायेगा। मौके पर मौजूद सीआइएसएफ के डीआइजी विनय काजला ने कहा कि आज हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। ऐसे मौके पर बहुत ऐसे पेसेंट हैं जिन्हें ब्लड और प्लाजमा की जरूरत है। ब्लड डोनेशन से बड़ा कोई दान नहीं है। ब्लड डोनेशन के बाद जवान प्लाजमा दान करें। ऐसे मौके पर हर जवानों को आगे आना चाहिए। उन्होंने ब्लड डोनेशन करने वाले जवानों को हौसला बढ़ाया। 
शुभ संदेश फाउंडेशन धनबाद की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था। मौके पर सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट विश्वनाथन एस, एरिया कंमाडर यूएस प्रसाद, सूर्यवंशी किशोर, बीबी प्रसाद, रश्मि, संस्था के विशभ डेनियल पोनराज, गलैक्सन बास्की, सागर दास, जोसेफ जर्मिया समेत अन्य उपस्थित थे। 
धनबाद में CISF जवानों ने प्लाज्मा डोनेशन में निभाई है अहम रोल

कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के बीसीसीएल में कायर्रत सीआइएसएफ जवानों ने प्लाज्मा डोनेशन में एक्टिव रोल निभाई है।अब तक लगभग 50 से अधिक सीआइएसएफ जवानों ने प्लाज्मा डोनेट किया। इससे कई कोरोना पेसेंट की जान बचाई जा सकी। पिछले दिनों एक समारोह आयोजित कर ऐसे सभी जवानों को जिला प्रशासन ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित कर उनका आभार जताया।

मौके पर (एडीएम लॉ एंड ऑर्डर )चंदन कुमार व सीआइएसएफ डीआइजी विनय काजला ने सभी जवानों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की थी। मौके पर जवानों ने लोगों की जान बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय सीआइएसएफ के सभी जवान और अफसर लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार हैं।