Dhanbad : कार व बाईक का एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर, डीटीओ ऑफिस की गलती उजागर

कोयला राजधानी धनबाद में एक ही नंबर की दो गाड़िया सड़कों पर दौड़ रही है। एक निजी कार है तो दूसरी पुलिस की बाईक। मामला सार्वजनिक होने पर पता चला है कि कार का नंबर सही है। बाईक का नंबर बनानेवाली कंपनी की गड़बड़ी से समान नबंर हो गया है।

Dhanbad : कार व बाईक का एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर, डीटीओ ऑफिस की गलती उजागर

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में एक ही नंबर की दो गाड़िया सड़कों पर दौड़ रही है। एक निजी कार है तो दूसरी पुलिस की बाईक। मामला सार्वजनिक होने पर पता चला है कि कार का नंबर सही है। बाईक का नंबर बनानेवाली कंपनी की गड़बड़ी से समान नबंर हो गया है। 
यह भी पढ़ें: Dhanbad : मारवाड़ी युवा मंच झरिया का शाखा जनध्वनि सम्मान, 20_जुलाई को पत्रकारों को किया जायेगा सम्मानित
बीसीसीएल द्वारा धनबाद पुलिस को 50 सिटी हॉक्स (अपाची) बाइक पेट्रोलिंग के लिए उयलब्ध करायी गयी है। जिसका रजिस्ट्रेशन धनबाद एसएसपी के नाम से कराया गया था। सभी बाईकों का रजिस्ट्रेशन 24 जून को किया गया था। एक सिटी हॉक्स बाइक में JH10DC0519 नंबर दिया गया है। जबिक गोविंदपुर निवासी राहुल कुमार सिंह ने अपनी कार क्रेटा कार में मनपसंद नंबर (JH10DC/0519) पहले से ही लिया है। उन्होंने अपनी ही गाड़ी का नंबर सिटी हॉक्स बाईक से पुलिस को पेट्रोलिंग करते देखा। कार व बााइक में एक ही नंबर का मामला सोशल मीडिया पर चलने लगा। 
इससे डीटीओ ऑफिस की गलती की कलई खुल गयी। डीटीओ ऑफिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठने लगे।आखिर इतनी बड़ी गलती कैसे हो गयी, एक ही नंबर दो दो गाड़ियों को निर्गत कैसे कर दिया गया, क्या नंबर निर्गत करने के पूर्व जांच नहीं की गयी थी।
वहीं इस संबंध में धनबाद के डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी नेबताया कि क्रेटा कार को जो नंबर JH10DC0519जारी किया गया है वह बिल्कुल सही है। लेकिन सिटी हॉक्स बाईक में जो नंबर निर्गत किया गया है वह गलत है। सिटी हॉक्स बाइक में JH10DC0519 की जगह JH10DC0529 होनी चाहिए। उन्होने कहा कि विभाग को जानकारी दे दी गयी है। यह गलती जो नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनी की है। जिसे शो कॉज किया जायेगा।