धनबाद: चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एएसपी से लेवी मांगने और डकैती मामलों का शीघ्र उद्भेदन करने का किया अपील
धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैंक मोड़ चेंबर ऑफिस में एएसपी मनोज स्वर्गियारी से का समारोह आयोजित कर स्वागत किया।चेंबर ने एएसपी से पीएलएफआइ के नाम पर लेवी मांगे जाने व डकैती की घटनाओं का उद्भेदन जल्द करने का आग्रह किया. एएसपी ने मामले के जल्द उद्भेदन का आश्वासन दिया है।
धनबाद। जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैंक मोड़ चेंबर ऑफिस में एएसपी मनोज स्वर्गियारी से का समारोह आयोजित कर स्वागत किया।चेंबर ने एएसपी से पीएलएफआइ के नाम पर लेवी मांगे जाने व डकैती की घटनाओं का उद्भेन जल्द करने का आग्रह किया. एएसपी ने मामले के जल्द उद्भेदन का आश्वासन दिया है।
चैंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि बैंक मोड़ के चार कंप्यूटर व्यवसायियों से नक्सली संगठन पीएलएफआइ के नाम पर 50-50 लाख रुपये रंगदारी मांग की जा रही है। पीएलएफआइ का चूहा रोज फोन कर व्यवसायी को धमका रहा है। 25 दिनों बाद भी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। राजकमल मेंशन में दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में डैकती की घटना घटी। इन घटनाओं से व्यवसायियों में दहशत है। ऐसा लगता है कि क्रिमिनलों में पुलिस का डर नहीं है।
मौके पर जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल,बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन जिला चेंबर कोषाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता ने किया। बैठक में जिला चेंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, बैंक मोड़ चेंबर सचिव प्रमोद गोयल, कृषि बाजार चेंबर अध्यक्ष विनोद गुप्ता, मटकुरिया चेंबर अध्यक्ष दिनेश हेलिवाल, पुराना बाजार चेंबर सचिव श्रीकांत अग्रवाल, कपड़ा व्यवसायी चेंबर सचिव घनश्याम नारनोली, मोटर डीलर सचिव प्रेम गंगेसरिया, कोषाध्यक्ष कौशल सिंह, सरायढेला चेंबर कोषाध्यक्ष काली प्रसाद, लोकेश अग्रवाल, सुदर्शन जोशी आदि उपस्थित थे।
.