धनबाद: बिना सोनोलॉजिस्ट वाले रेडियोलॉजी जांच सेंटरों पर एक्शन शुरू, शंकर डायग्नोस्टिक और राजप्रिया क्लिनिक में अल्ट्रासाउंड मशीन सील
डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर हेल्थ डिपार्टमेंट ने बिना सोनोलॉजिस्ट वाले रेडियोलॉजी जांच सेंट्रों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार को पॉलिटेक्निक रोड स्थित शंकर डायग्नोस्टिक व मनोरम नगर स्थित राजप्रिया क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया है।
धनबाद। डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर हेल्थ डिपार्टमेंट ने बिना सोनोलॉजिस्ट वाले रेडियोलॉजी जांच सेंट्रों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार को पॉलिटेक्निक रोड स्थित शंकर डायग्नोस्टिक व मनोरम नगर स्थित राजप्रिया क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया है। नोटिस के बावजूद दोनों सेंटरों नेहेल्थ डिपार्टमेंट को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाई थी। टीम में डॉ कुमार गौतम, आरके श्रीवास्तव, नीता सिन्हा आदि शामिल थे।
हेल्थ डिपार्टमेंट ने 10 रेडियोलॉजी केंद्र को भेजा था नोटिस
डीसी के निर्देश पर हेल्थ डिपार्टमेंट ने 10 रेडियोलॉजी सेंटरों को नोटिस भेजा था। कई सेंटर नोटिस का जवाब अभी दे रहे हैं। जबकि शंकर और राजप्रिया क्लीनिक की ओर से कोई जवाब नहीं दिये गये। अंतत: डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया है। आवश्यक कागजात भी जब्त किये हैं।
सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास ने अनुसार जिले में लगभग 80 रेडियोलॉजी जांच सेंटर जो हेल्थ डिपार्टमेंट से रजिस्टर्ड है। लेकिन कई सेंटरों में गड़बड़ी उजागर हो रही हैं। डिपार्टमेंट ने 10 जांच सेंटरों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजा था। जहां पर अब गलतियां पाई जा रही हैं, उसे सील किया जा रहा है। पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन पर एफआइआर भी किया जायेगा।