धनबाद: सेल चासनाला वाशरी में कोयला चोरों ने फायरिंग व पत्थरबाजी की, कर्मी व होमगार्ड जख्मी, पुलिस का इनकार
सेल की चासनाला कोल वाशरी में बुधवार की देर रात दर्जनों नकाबपोश कोयला चोरों ने कर्मियों पर लाठी, डंडे से हमला बोल दिया। पत्थरबाजी कर एक राउंड हवाई फायरिंग भी की। पत्थरबाजी में पोकलेन चालक ठेका कर्मी मोनू खान, होमगार्ड चंगेज आलम व प्रदीप महतो के अलावा कई स्टाफ को चोट लगी है। सभी का सेल के हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज किया गया। आरोप है कि चासनला सेल में जीजा-साला के साथ पुलिस की गठबंधन से कोयला चोरी हो रहा है।
- जीजा-साला के साथ पुलिस की गठबंधन में कोयला चोरी
- कोयला चोरी का विरोध करने पर पुलिस दे रही धमकी
धनबाद। सेल की चासनाला कोल वाशरी में बुधवार की देर रात दर्जनों नकाबपोश कोयला चोरों ने कर्मियों पर लाठी, डंडे से हमला बोल दिया। पत्थरबाजी कर एक राउंड हवाई फायरिंग भी की। पत्थरबाजी में पोकलेन चालक ठेका कर्मी मोनू खान, होमगार्ड चंगेज आलम व प्रदीप महतो के अलावा कई स्टाफ को चोट लगी है। सभी का सेल के हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज किया गया। आरोप है कि चासनला सेल में जीजा-साला के साथ पुलिस की गठबंधन से कोयला चोरी हो रहा है।
भागलपुर:सुल्तानगंज-अगुवानी पुल पर तूफान से हादसा, लोहे की राड गिरने से मौत इंजीनियर की मौत
चोरी की पत्थरबाजी से वाशरी में अफरा-तफरी मच गई। सेल सुरक्षाकर्मी भाग गये। सूचना पाकर पाथरडीह थाना पुलिस वाशरी पहुंची। पुलिस को देख कोयला चोर भाग निकले। पुलिस ने हवाई फायरिंग से इन्कार किया है।चोरों की पत्थरबाजी में सुरक्षा जवान चंगेज आलम व ठेका कर्मी पोकलेन चालक मोनू खान घायल हो गये। सुरक्षाकर्मी प्रदीप महतो की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने ने सुरक्षा की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया और वाशरी का उत्पादन ठप कर दिया। कोल वाशरी के सभागार में प्रबंधन एवं संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधियो के साथ वार्ता हुई। इसमें वाशरी कर्मियो को पूर्ण रूप से सुरक्षा देने, रात्रि पाली में अफसरों के साथ सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त करने पर सहमति बनी। इसके बाद वाशरी कर्मी प्लांट लौट गये।
बताया जाता है कि देर रात सेल कर्मियों ने कोयला चोरी रोकने के लिए वाशरी के 3 नम्बर गेट को बंद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से गेट के समक्ष बड़े बड़े पत्थर गिरा दिया। अपर सिम के रास्ते 100-150 की संख्या में मुँह पर कपड़ा बांधकर कोयला चोर घुसे। पत्थर गिरा देख बौखला गये। सभी चोर गेट व दीवार फांद प्लाट के अंदर घुसे तथा दहशत फैलाने के लिए एक राउंड गोली चलाई। गोली की आवाज सुनते ही कर्मियों में अफरा तफरी मच गई. सभी इधर उधर भागने लगे, जबतक कर्मी संभलते तबतक चोरों ने पथराव शुरू कर दिया। कर्मियों ने कहा कि 50 - 60 की संख्या मे लगातार एक घंटे तक पथराव होता रहा। सूचना मिलने पर होमगार्ड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। पथराव में होमगार्ड की गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद होमगार्ड जवान मौके से फरार हो गये। पथराव के डर से पोकलेन चालक मोनू खान गाड़ी में छुप गया।
पथराव से पोकलेन का शीशा टूट मोनू के हाथों में घुस गया। कोयला चोरों ने वाशरी के केंटीन तक घुस जमकर उत्पात मचाया। फोरमैन गुलाम जलानी, दिवाकर प्रसाद, ठेका कर्मी दीपंकर महतो, बबलू बाउरीन को जान मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर कर कहा कि बहुत हो गया ,अंतिम वार्निग है- सुधर जाओ नही तो जान मार देंगे। सुरक्षा की मांग को लेकर वर्कर्स कमेटी के बैनर तले देर रात्रि वाशरी का चक्का जाम कर उत्पादन ठप कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाशरी के फोरमैन गुलाम जिलानी, दिवाकर महतो व आनंद गोराई ने कहा कि देर रात ड्यूटी पर थे। इसी दौरान लगभग 100 कोयला चोर मुंह ढंककर तीन नंबर गेट पहुंचे। गेट पर पत्थर गिरा देख एक राउंड हवाई फायरिंग कर पत्थरबाजी शुरू कर दी। वाशरी परिसर में घुसकर आतंक मचाया।चोरों ने कर्मियों को कोयला चोरी में अड़ंगा लगाने पर जान मारने की धमकी दी। होमगार्ड प्रदीप की पिटाई करने के बाद उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी।
मैनेजमेंट वार्ता के बाद कर्मी काम पर लौटे। वार्ता में सेल वाशरी के जीएम एसके कुरील, यूनियन के सुंदरलाल महतो, योगेंद्र महतो, सुभाष शर्मा, सीएन घोष, समीर मंडल, शिव नाथ रजक, गुलाम जिलानी, आजाद आदि थे। सेल के सुरक्षा अधिकारी अजय सिंह ने वाशरी में पत्थरबाजी की घटना की लिखित कंपलेन पाथरडीह पुलिस स्टेशन में की गयी है।