धनबाद: SDM के खिलाफ कंपलेन, चीफ सेकरेटरी ने दिया जांच का आदेश

नबाद के SDM सुरेंद्र कुमार के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाकर गवर्नमेंट तक कंपलेन की गयी है। चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह ने धनबाद डीसी से एसडीएम के खिलाफ लगे आरापों की जांच करा कर रिपोर्ट देने को कहा है।

धनबाद: SDM  के खिलाफ कंपलेन, चीफ सेकरेटरी  ने दिया जांच का आदेश
SDM सुरेंद्र कुमार(फइल फोटो)।
  • डीसी ने एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) को दिया जांच,  तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट

धनबाद। धनबाद के SDM सुरेंद्र कुमार के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाकर गवर्नमेंट तक कंपलेन की गयी है। चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह ने धनबाद डीसी से एसडीएम के खिलाफ लगे आरापों की जांच करा कर रिपोर्ट देने को कहा है। डीसी इस मामले में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार को जांच की जिम्मेवारी दी है। एडीएम से तीन दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

सरायढेला के डीके सिंह ने की है कंपलेन
सरायढेला के डीके सिंह नामक व्यक्ति ने एसडीएम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए चीफ सेकरेटरी कोलेटर भेजा है। लेटर में  कहा गय है कि सुरेंद्र कुमार के नके कार्यकाल में एसडीएम ऑफिस की छवि धूमिल हो रही है। आरोप है कि एसडीएम का प्ररभार लेने के बाद से श्री कुमार बालू व पत्थर कारोबारियों से मंथली लेने के लिए गलत तरीका से प्रेशर बना रहे हैं बालू लदे ट्रैक्टर, 407 वाहनों  को रेड कर पकड़ FIR दर्ज कराया गया है। 

कंपलेन लेटर में एसडीएम के एक ड्राइवर पर  विवादित जमीन तथा बीसीसीएल की आउटर्सोसिंग कंपनी के किसी विवाद में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने के लिए संबंधित पार्टी से पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। जमीन कारोबारियों से भी संबंधों को लेकर गंभीर आरोप लगाया गया है। कंपलेन को चीफ सेकरेटरी ने गंभीरता से लिया है। 

चीफ सेकरेटरी के लेटर के आलोक में कार्मिक विभाग से रिपोर्ट मांगी गयी है। कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार खेतान ने धनबाद डीसी को पत्र भेज कर प्वाइंटवाइज जांच करा कर रिपोर्ट भेजने को कहा है। डीसी ने एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) कोजांच करने की जिम्मेदारी दी है। बताया जाता है कि एडीएम ने SDM से तीन दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है।