नई दिल्ली: गोपाल सिंह होंगे बीसीसीएल के सीएमडी, पीएम प्रसाद को सीसीएल का कमान
सेंट्रल गवर्नमेंट ने बीसीसीएल व सीसीएल सीएमडी का ट्रांसफर किया है। सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह अब बीसीसीएल के सीएमडी हेंगे। बीसीसीएल सीएमड़ी पीएम प्रसाद को सीसीएल सीएमडी बनाया गया है। कैबिनेट एप्वाइंटमेंट कमेटी ने इससे संबंधित प्रोपोजल को मंजूरी दे दी है। इसके बाद ट्रांसपर का आदेश जारी कर दिया गया है।
- 1826 दिनों के लिए बीसीसीएल के सीएमडी एप्वाइंट हुए थे पीएम प्रसाद का मात्र 394 दिनों में ट्रांसफर
- बीसीसीएल सीएमडी बने गोपाल सिंह 153 बाद होंगे रिटायर
धनबाद। बीसीसीएल व सीसीएल सीएमडी का ट्रांसफर किया गया है। सीसीएल सीएमड़ी गोपाल सिंह अब बीसीसीएल के सीएमडी हेंगे। बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद को सीसीएल सीएमडी बनाया गया है। कैबिनेट एप्वाइंटमेंट कमेटी ने इससे संबंधित प्रोपोजल को मंजूरी दे दी है। इसके बाद ट्रांसपर का आदेश जारी कर दिया गया है।
गोपाल सिंह वर्ष 2021 की 31 जनवरी तक बीसीसीएल के सीएमडी रहेंगे। बने रहेंगे। पीएम प्रसाद वर्ष 2024 की अगस्त तक सीसीएल सीएमडी बने रहेंगे। कहा जा रहा है पहली बार कोल कंपनियों के सीएमडी का ट्रांसफर हुआ है।इससे पहले सीएमडी लेवल के अफसरों का एक कंपनी से दूसरी कंपनी में नहीं हुआ था। हालांकि यह ट्रांसफर कोल इंडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। बीसीसीएल के सीएमडी बने गोपाल सिंह पांच माह बाद रिटायर होने वाले हैं।
गोपाल सिंह को तीसरी बार मिली बीसीसीएल सीएमडी की जिम्मेवारी
सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह तीसरी बार बीसीसीएल के सीएमडी की जिम्मेवारी संभालेंगे। इससे पहले भी उन्हें बीसीसीएल के तत्कालीन सीएमडी एन कुमार के निधन के बाद वर्ष 2016 की 27 अक्तूबर को बीसीसीएल सीएमडी का प्रभार दिया गया था। वह वर्ष 2017 की 25 सितंबर तक सीसीएल व बीसीसीएल के सीएमडी पोस्ट पर रहें। इसके बाद अजय कुमार सिंह बीसीसीएल के सीएमडी एप्वाइंट हुए। सीएमडी अजय सिंह के डिमोशन के बाद गोपाल सिंह को दोबारा 18 अक्तूबर को बीसीसीएल सीएमडी का प्रभार दिया गया। वह वर्ष 2019 की 17 अप्रैल तक बीसीसीएल सीएमडी रहे थे।