धनबाद: जामाडोबा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के भूमि पूजन पर विवाद,झरिया MLA और एक्स मेयर आमने-सामने
11 करोड़ रुपये लागत की झरिया जलापूर्ति योजना के शिलान्यास पर राजनीतिक विवाद शुरु हो गया है। जिस योजना का तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने वर्ष 2019 की अक्तूबर में शिलान्यास किया था, उसी योजना का झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी रविवार को भूमि पूजन किया।
- तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने वर्ष 2019 की अक्टूबर में किया था झरिया जलापूर्ति योजना के शिलान्यास
- पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया भूमि पूजन
धनबाद। 311 करोड़ रुपये लागत की झरिया जलापूर्ति योजना के शिलान्यास पर राजनीतिक विवाद शुरु हो गया है। जिस योजना का तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने वर्ष 2019 की अक्तूबर में शिलान्यास किया था, उसी योजना का झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी रविवार को भूमि पूजन किया। उक्त मामले पर झरिया MLA और एक्स मेयर आमने-सामने हो गये हैं।
शिलान्यास नहीं उद्घाटन करें एमएलए: चंद्रशेखर
एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि झरिया जलापूर्ति योजना पर एक वर्ष से काम चल रहा है। जेएमसी कंपनी को इसका टेंडर मिला है। उसी योजना को दुबारा शिलान्यास करने का क्या औचित्य है। एमएलए को योजना का काम पूरा कराकर उद्घाटन करना चाहिए था न की शिलान्यास। ऐसा लगता है कि उनको एहसास हो गया है कि उनके कार्यकाल में झरिया जलापूर्ति योजना का काम पूरा नहीं हो पायेगा। इसलिए जिस योजना का पहले शिलान्यास हो चुका है उसका फिर से शिलान्यास कर रही हैं।
जनता को दिग्भ्रमित कर रहीं है एमएलए : रागिनी
बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने कहा कि झरिया जलापूर्ति योजना के नाम पर एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह जनता को दिगभ्रमित कर रही हैं। जिस योजना का शिलान्यास तत्कालीन सीएम रघुवर दास 2019 में ही कर चुके हैं. उसका आज फिर से शिलान्यास करने की कोई मतलब नहीं है। एमएलए अपनी नाकामी छिपाना चाह रही हैं। झरिया की जनता सब जानती है।
योजना के प्लांट स्थल का भूमि पूजन किया :पूर्णिमा
झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि उन्होंने झरिया चिल्ड्रेन पार्क व नेहरू पार्क की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है। इन दोनों योजनाओं को स्वीकृति हेमंत गवर्नमेंट ने दी है। झरिया जलापूर्ति योजना के प्लांट स्थल का भूमि पूजन किया है। एक्स मेयर को सत्ता जाने का अफसोस है। उन्हें परेशान होने व नसीहत देने की जरूरत नहीं है।
जामाडोबा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास
जामाडोबा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का रविवार को झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने भूमि पूजन किया। मौके पर एमएलए ने कहा कि इस प्लांट के बन जाने से झरिया विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोग लाभान्वित होंगे.।धनबाद में जेएमसी प्रोजेक्ट (इंडिया) लिमिटेड द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बना कर पाइप लाइन के द्वारा पेयजल आपूर्ति की जायेगी।इस प्लांट द्वारा झरिया, जामाडोबा, जोडापोखर, भौंरा सहित अन्य क्षेत्रों में 389 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछायी जायेगी। इस अवसर पर झमाडा के टीएम इंद्रेश शुक्ला, झमाडा एसडीओ पंकज झा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, हर्ष सिंह सहित समेत अन्य उपस्थित थे।